झालावाड़

बेकाबू होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक की मौत, 12 घायल, मौके पर मची चीख-पुकार

हादसे के बाद घायलों को झालावाड़ में राजकीय एस आरजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
 
 

झालावाड़Jun 09, 2019 / 10:38 pm

abdul bari

बेकाबू होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी पलटी, एक की मौत, 12 घायल, मौके पर मची चीख-पुकार

झालावाड़
झालावाड़ के निकट कोलाना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय हवाई अड्डे के सामने आज रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे एक ट्रेक्टर ( tractor-trolley accident )असंतुलित हो कर पलट गया। हादसे में ट्रेक्टर में सवार जिले के भिलवाडी के निकट गांव उदपुरिया के करीब एक दर्जन ग्रामीण घायल हो गए और एक युवक की मौत हो गई। हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई।
रातादेवी मंदिर में गोठ कर लौट रहे थे

हादसे के बाद घायलों को झालावाड़ में राजकीय एस आरजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण असनावर के निकट रातादेवी मंदिर में गोठ कर लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ।
दूसरी ओर भिडन्त के बाद एक ट्रक में लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला

फलोदी/जोधपुर
नेशनल हाइवे-11 पर हिण्डालगोल के निकट रविवार शाम वहां से गुजर रहे दो ट्रकों ( truck accident T ) में भिडन्त हो गई। हादसे के बाद एक ट्रक में भीषण आग लग गई। जिससे एक ट्रक का चालक आग में जिंदा जल गया। इस हादसे में घायल एक युवक को फलोदी के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। सडक़ पर भीषण आग देख मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर फलोदी पुलिस व नगरपालिका की दमकल मौके पर पंहुची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए तथा रात में आग पर काबू पा लिया गया।
…आग में जिंदा जल गया

उप निरीक्षक इन्दाराम ने बताया कि एनएच-11 पर हिण्डालगोल के निकट दो ट्रक गुजर रहे थे। इस दौरान दोनों ट्रकों में भिड़न्त हो गई। हादसे के बाद एक ट्रक में आग लग गई। इस दौरान एक ट्रक में सवार चालक फैजाबाद निवासी पम्मा (55) बाहर नहीं निकल पाया और आग में जिंदा जल गया। हादसे ट्रक सवार अमृतसर पंजाब निवासी जगदीश (30) पुत्र अवतार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे फलोदी के राजकीय चिकित्सालय पंहुचाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में जोधपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक का शव बुरी तरह से जल गया है तथा शव को फलोदी मोर्चरी में रखवाया गया है।
दमकल ने पाया आग पर काबू-
हाइवे पर ट्रक में आग की सूचना मिलने पर नगरपालिका के दमकलकर्मी हुक्मीचंद शर्मा व पुखराज दमकल लेकर मौके पर पंहुचे तथा आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। इस दौरान एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
 

आग का गोला बने ट्रक, उठती रही लपटें-

दोनों ट्रकों में भीषण टक्कर के बाद एक ट्रक ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते ट्रक के केबिन से आग की लपटें उठने लगी। साथ ही दूसरे ट्रक से गिरे चावल की भूसी के पैकेट भी जल गए। सडक़ पर आग की लपटें देखकर मौके बड़ी संख्या में वाहन व लोग एकत्रित हो गए। हादसे के दौरान हाइवे पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित हुआ तथा रात में एक लेन से वाहन निकल रहे थे।
 

यह खबरें भी पढ़ें..


लेह में खाई में गिरा ट्रक, भीलवाड़ा के 9 जनों की मौत, एक माह पहले ही जम्मू-कश्मीर गया था परिवार


रिश्तेदार ने नाबालिग के साथ खेत में किया बलात्कार, फिर अश्लील फोटो खींच वायरल करने की दी धमकी

बीमारी का इलाज कराने की बजाए गरीब पिता ने बेटे को पढ़ाया, बेटे ने पहले अटेम्प्ट में ही किया NEET क्लियर


प्रचंड गर्मी के बीच पाक की घुसपैठ पर नजर रख रहे हमारे जवान, 50 डिग्री तापमान में भी हौसला अडिग
 

एक साथ गिरीं मार्बल की 45 पट्टियां, मजदूर की कुचलकर हुई दर्दनाक मौत, एक घायल
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.