scriptझालावाड़ में जलजला, खानपुर के बाजार में दस फीट तक भरा पानी, हाई अलर्ट घोषित, देखें वीडियो | heavy rain in jhalawar weather update | Patrika News
झालावाड़

झालावाड़ में जलजला, खानपुर के बाजार में दस फीट तक भरा पानी, हाई अलर्ट घोषित, देखें वीडियो

जिलेभर में एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए है।

झालावाड़Aug 06, 2021 / 06:36 pm

Kamlesh Sharma

rain_in_jhalawar6.jpg
झालावाड़। जिलेभर में एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए है। तेज बारिश से कहीं मकान धराशाही हो रहे है तो कहीं घरों में पानी घुसने से लोगों के अनाज सहित अन्य सामान खराब हो गए। खानपुर में आठ से दस फीट पानी भरा हुआ है। यहां दो दिन से लोग घरों में कैद है। चांदखेड़ी नसियां जी में भी पानी भर गया है। यहां श्रद्धालु पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं। पार्किंग स्थल पर खड़ी कारे आधी-आधी पानी में डूब गई है। कई लोगों के घरों में पानी घुसने से लहसुन, प्याज सहित अन्य जिंस खराब हो गई।फसलें जल मग्न हो गई है। भीम सागर बांध के पांच गेट 70 फीट खोलकर 60 हजार क्यूसेक पानी निकासी की जा रही है, इससे नीचले इलाकों में पानी भर गया है। जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। जिला कलक्टर हरिमोहन मीणा आपात स्थिति का जायजा लेने दौरे पर निकल गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में विकट हालाता है।
झालावाड़ में जलजला, खानपुर कस्बे में बाजार में दस फीट तक भरा पानी, देखें वीडियो
जिले के भीमसागर बांध में उजाड़ नदी उफान पर आ रही है। इस वक्त बांध के पांच गेट 50 फीट खोलकर 42 हजार क्यूसेक पानी लगातार डिस्चार्ज हो रहा है। इस बांध अपनी भराव क्षमता खतरे निशान पर चल रहा है। लगातार आवक हो रही है। खानपुर में विकट हालात बने आधा कस्बा जलमग्न हो गए। घरों में लोग फंसे लोग गए। हाईवे भी डूब गए। दर्जनों वाहन पानी मे डूबे। रेस्क्यू और बचाव में लगे लोग। कई घर ढह गए। बाजारों में होकर बह रही है रूपली नदी। गोलाना कस्बे में 5 से 6 फीट पानी भरा कई दुकानें डूबी। मेगा हाईवे पोलिया पर 5 फ़ीट पानी। कस्बे का अन्य सभी कस्बे से संपर्क टूटा। भारी बारिश के चलते असनावर उपखंड के असनावर गांव में खालका पानी कई घरों में घुसा गया है।
झालावाड़ में जलजला, खानपुर कस्बे में बाजार में दस फीट तक भरा पानी, देखें वीडियो
जावरा, रतनपुरा, गाडरवाड़ा नूरजी, लडानियां,मरायता समेत नदी किनारे गांवों के गांवों में हालात विकट होते जा रहे है। उजाड़ नदी उफान पर होने से कई गांवों का संपर्क कटा हुआ है। पुरानी असनावर में पानी घुस गया। रटलाई से भालता मार्ग एवं रटलाई से देवरी मार्ग पूरी तरह बंद रहे। वहीं इस नदी पर गडारी गांव में हाईलेवल पुलिया के उपर पानी बह निकला,रीझौन,खेरिया,गुराखेडा आदि ग्राम पंचायतों के गांवों का सम्पर्क बंद रहा रटलाई व गडारी,पृथ्वीपुरा आदि गांवों में घरों में पानी घुस गया।
रटलाई के सुदामा नगर में पानी भर गया। असनावर उपखंड के आनंदा गांव में खाल का का पानी गांव में घुसने से किसान राम चंद्र का 50 बोरी लहसुन एक मोटरसाइकिल व लाल चंद की ट्रैक्टर ट्रॉली बह गई। किसानों की फसलें जलमग्न हो गई।


झालावाड़ में जलजला, खानपुर कस्बे में बाजार में दस फीट तक भरा पानी, देखें वीडियो
खानपुर कस्बे में बाजार में दस फीट पानी
रूपली नदी उफान पर होने से खानपुर कस्बे में बाजार में दस-दस फीट पानी घुस गया है। अभी पानी की आवक जारी है। ऐसे में बाढ से खास जनजीवन प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों व आम लोगों के सामान व राशन आदि खराब हो गए है, कस्बे में लोगों को करोड़ों रूपए का नुकसान बताया जा रहा है। खानपुर में चांदखेड़ी जैन मंदिर में बाड़ के पानी में कारें डूब गई।
झालावाड़ में जलजला, खानपुर कस्बे में बाजार में दस फीट तक भरा पानी, देखें वीडियो
इन बांध के गेट खोले गए
कालीसिंध बांध के 14 गेट खोलकर 162400 क्यूसेक, भीमसागर बांध के पांच गेट खोले, वहीं छापी बांध के 8गेट खोलकर 52000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। भीम सागर बांध के पांच गेट 70 फीट खोलकर 60 हजार क्यूसेक पानी निकासी की जा रही है।
झालावाड़ में जलजला, खानपुर कस्बे में बाजार में दस फीट तक भरा पानी, देखें वीडियो

Home / Jhalawar / झालावाड़ में जलजला, खानपुर के बाजार में दस फीट तक भरा पानी, हाई अलर्ट घोषित, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो