scriptनेताजी जमकर बहा रहे पसीना चुनावी रफ्तार हुई तेज, मतदाताओं के लगा रहे ढ़ोक | Netaji is sweating profusely, election pace has increased, voters are | Patrika News
झालावाड़

नेताजी जमकर बहा रहे पसीना चुनावी रफ्तार हुई तेज, मतदाताओं के लगा रहे ढ़ोक

– 25 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार में अब महज सात दिन का समय है। जिले की चार सीटों पर भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों को जमकर पसीना बहाना पड़ रहा है

झालावाड़Nov 18, 2023 / 11:25 am

harisingh gurjar

Netaji is sweating profusely, election pace has increased, voters are

नेताजी जमकर बहा रहे पसीना चुनावी रफ्तार हुई तेज, मतदाताओं के लगा रहे ढ़ोक

.जिले में चुनावी प्रचार लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। 25 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार में अब महज सात दिन का समय है। जिले की चार सीटों पर भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों को जमकर पसीना बहाना पड़ रहा है। जिले में करीब 10 लाख से ज्यादा मतदाता इस बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 47 हजार से ज्यादा नव मतदाता हैं। जिले में मनोहरथाना, डग, झालरापाटन, खानपुर विधानसभा क्षेत्र में 25 नवम्बर को मतदान होगा।

जनसंपर्क में आई तेजी-

प्रत्याशियों के जनसंपर्क में तेजी आ चुकी है। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। दो-तीन दिन दीपावली की राम-राम संग प्रचार-प्रसार में बीता। अब घरों-मोहल्लों में जनसभा जारी व घर-घर संपर्क जारी है। जिले में खानपुर, झालरापाटन, बकानी, झालावाड़, भवानीमंडी,डग,चौमहला,अकलेरा, सुनेल, मनोहरथाना सहित कई कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। स्थानीय गीतों का भी लिया जा रहा सहारा- राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों ने हाइटेक प्रचार का सहारा लिया है। मतदाताओं को वॉयस मैसेज भेजे जा रहे हैं। बाकायदा आईटी प्लेटफॉर्म पर कामकाज करने वाले विशेषज्ञों की भी सेवाएं ली जा रही हैं। बेंगलूरू, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, इन्दौर, कोटा सहित विभिन्न शहरों से एक्सपर्ट बुलाए गए हैं। तथा स्थानीय भाषा में भी गाने व गीत बनाए जा रहे हैं।

6 दिन बाद थमेगा प्रचार-

चुनाव आयोग के नियमानुसार प्रत्याशी 23 नवम्बर तक रैली, सभा और अन्य आयोजन कर सकेंगे। इसी दिन शाम 5 बजे बाद प्रचार-प्रसार थम जाएगा। नेता केवल घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात कर सकेंगे। इस लिहाज से राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के पास महज 6 दिन का समय शेष है।

जिले में मतदाता

कुल मतदाता -1075982

पुरुष मतदाता – 550061

थर्ड जेंडर- 17

महिला मतदाता -525904

जिले में 81 प्लस मतदाता- 18551

जिले में दिव्यांग मतदाता-21191

पोलिंग स्टेशन ग्रामीण- 1023
पोलिंग स्टेशन शहरी-108

फैक्ट फाइल: 04 विस क्षेत्र

जिले में 23 कुल प्रत्याशी

25 नवम्बर है मतदान की तारीख

07 दिन शेष प्रचार

23 कर सकेंगे प्रचार-

जिले में मतदान से 48 घंटे पूर्व चुनावी प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा। 23 नवंबर शाम 5 बजे बाद से प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा। जो लोग बाहर के है वो अपने जिले में मतदान करने जा सकेंगे।

नरेश कुमार मालव, अतिरिक्त जिला कलक्टर, झालावाड़।

Hindi News/ Jhalawar / नेताजी जमकर बहा रहे पसीना चुनावी रफ्तार हुई तेज, मतदाताओं के लगा रहे ढ़ोक

ट्रेंडिंग वीडियो