scriptदीपावली से पहले बदलेगी बड़ा बाजार की सूरत… | The big market will change before Diwali .. | Patrika News
झालावाड़

दीपावली से पहले बदलेगी बड़ा बाजार की सूरत…

-डिजाईनदार डिवाईडर के बीच महकेगें फूलदार पौधे-नगर परिषद ने की पहल

झालावाड़Oct 13, 2018 / 11:43 am

jitendra jakiy

दीपावली से पहले बदलेगी बड़ा बाजार की सूरत...

दीपावली से पहले बदलेगी बड़ा बाजार की सूरत…

दीपावली से पहले बदलेगी बड़ा बाजार की सूरत…
-डिजाईनदार डिवाईडर के बीच महकेगें फूलदार पौधे
-नगर परिषद ने की पहल
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. नगर परिषद की ओर से मुख्य बड़ा बाजार की सड़क पर दिपावली से पहले अब सुंदर डिजाईनदार डिवाईडर छटा बिखेरेगा। इन दिनो पुराने डिवाइडर का जीर्णोद्वार कर उसका सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा है। नगर परिषद की ओर से करीब 6 लाख की लागत से गढ़ के मुख्य नक्कारखाना दरवाजे से मोटर गैराज चौराहे तक करीब 300 मीटर डिजाईनदार डिवाईडर रोड़ लेवल से करीब तीन से सवा तीन फीट ऊंचा बनाया जाएगा। इसमें तीन तीन मीटर के चौकों में चार इंज का स्लोब डाला जा रहा है। क्योकि गढ़ दरवाजे से मोटर गैराज चौराहा ढलान पर स्थित है। डिवाईडर के बीच में मिट्टी डाल कर इसमें पौधारोपण किया जाएगा व कनीर के पीले फूलों की छटा बिखरेगी। डिवाईडर की ऊंचाई इसलिए रखी गई ताकि गौवंश व अन्य पशु पौधो को नष्ठ नही कर सकें।
-अब डिवाईडर पर नही लग सकेगी दुकानें
हर त्यौहार व दीपावली पर बड़ा बाजार में पहले डिवाईडर पर दुकानदार अस्थाई दुकानें लगा लेते थे। लेकिन अब डिवाईडर की ऊंचाई होने से दीवावली पर दुकानदार दुकानें नही लगा सकेेंगें। इससे आवागमन प्रभावित की समस्या भी नही हो सकेगी।
-दीवाली पर नया नजर आएगा बड़ा बाजार
इस सम्बंध में नगर परिषद झालावाड़ के सहायक अभियंता दीपक शर्मा ने बताया कि शहर के बड़ा बाजार में करीब 6 लाख की लागत से नगर परिषद की ओर से शहरी सौंदर्यकरण के तहत डिजाईनदार डिवाईडर का निर्माण चल रहा है। दीपावली से पहले इसका कार्य पूर्ण होने की सम्भावना है। इससे शहर का सबसे खूबसूरत बाजार बड़ा बाजार बन जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो