scriptसामुदायिक बाल सभा में सामने आई विद्यार्थियों की प्रतिभा | The talent of the students came out in the community children's meetin | Patrika News
झालावाड़

सामुदायिक बाल सभा में सामने आई विद्यार्थियों की प्रतिभा

-जिले के सरकारी विद्यालयों की ओर से हुआ आयोजन

झालावाड़Oct 19, 2019 / 05:35 pm

jitendra jakiy

The talent of the students came out in the community children's meetin

सामुदायिक बाल सभा में सामने आई विद्यार्थियों की प्रतिभा,सामुदायिक बाल सभा में सामने आई विद्यार्थियों की प्रतिभा,सामुदायिक बाल सभा में सामने आई विद्यार्थियों की प्रतिभा

सामुदायिक बाल सभा में सामने आई विद्यार्थियों की प्रतिभा
-जिले के सरकारी विद्यालयों की ओर से हुआ आयोजन
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. शिक्षा विभाग के आदेश पर जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में शनिवार को सामुदायिक बाल सभाओं का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय की ओर से उपलब्ध कराए गए सार्वजनिक मंच पर विद्यार्थियों की प्रतिभाएं सामने आई। शहर में महात्मा गांधी गर्वमेंट स्कूल कलेक्ट्री की ओर से गढ़ पार्क में सामुहिक बाल सभा हुई। संस्था प्रधान ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा रहे। उन्होने विद्यार्थियों को शिक्षित के साथ संस्कारवान नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यार्थियों को पोलिथीन युक्त झालावाड़ बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनोरंजक प्रस्तुतियां दी। छात्रा पूर्वा मिश्रा ने आकर्षण कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी विष्णु प्रसाद शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन स्वाति गुप्ता व राहुल वशिष्ठ ने किया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलोतिया में सामुदायिक बाल सभा श्री राम मन्दिर पर हुई। बाल सभा की थीम पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के जीवन पर आधारित रही। इस अवसर पर छात्र गोविन्द सिंह ने कलाम की प्रसिद्ध उक्ति मुश्किलो के बाद हासिल की हुई सफलता ही असली आनंद देती है का पाठ किया। छात्रा कल्पना ने देश दुनिया मे होने वाले वैज्ञानिक विकास और आविष्कारो के बारे में जानकारी दी। क्विज प्रतियोगिता में सीमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अतिथि एसएमसी उपाध्यक्ष भगवान सिंह ने अपने छात्र जीवन को बताया तथा गोविन्द सिंह ने छात्रो को प्रतिदिन विद्यालय समय पर आने का सुझाव दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बालचंद कारपेंटर ने शैक्षिक वातावरण में श्रेष्ठ परिणाम का प्रमुखता से उल्लेख किया। कार्यक्रम में शिक्षक मधुबाला चांदसी, प्रतिका सनाढ्य, सुनीता मेहर, सुनीता वर्मा, अनीता पाटीदार, ज्योति वाजपेयी, ममता राठौर, चेतन शर्मा, त्रिलोक शर्मा, यशवीर सिंह चौहान, योगेश शर्मा व दुर्गा लाल मीणा ने विचार व्यक्त किए। संचालन मीनाक्षी शर्मा ने किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिंघानिया की ओर से ग्राम की चौपाल पर बाल सभा हुई। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम माहेश्वरी रहे। अध्यक्षता कानसिंह झाला ने की। इस अवसर पर भामशाह पप्पू बंजारा, मनोज कुमावत व शौकत अंसारी ने विचार व्यक्त किए। संस्था प्रधान विष्णु प्रसाद चौधरी ने स्वागत व संचालन लालचंद यादव व वीरेंद्र सिंह राजावत ने किया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भिलवाङी ने बालसभा गांव के सामुदायिक भवन में हुई। मुख्य अतिथि डीडीआईसीटी अधिकारी महेश चन्द्र शर्मा, एडीपीसी समसा अधिकारी नत्थसिंह चतुर्वेदी और संबलन अधिकारी मनीषा तिवाङ़ी रहे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य भैरुलाल मीणा ने स्वागत, संचालन सत्येन्द्र नामा ने व आभार बाल सभा प्रभारी हेमलता मीणा ने व्यक्त किया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बडबेला की ओर से सामुहिक बाल सभा श्रीराम मंदिर पर हुई। मुख्य अतिथि सम्बलनकर्ता अधिकारी महेंद्र मोर्य, विशिष्ठ अतिथि अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रेम सिंह रहे। अध्यक्षता संस्था प्रधान बिरधी लाल मीणा ने की। संचालन प्रीतिमा चौधरी ने किया। इस अवसर पर नीलू व शुभम एण्ड पार्टी की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।

Home / Jhalawar / सामुदायिक बाल सभा में सामने आई विद्यार्थियों की प्रतिभा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो