scriptपॉवर लिफ्टिंग में पहलवानों ने दिखाया दम | Patrika News
झालावाड़

पॉवर लिफ्टिंग में पहलवानों ने दिखाया दम

-राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

झालावाड़Oct 11, 2018 / 10:54 am

jitendra jakiy

Wrestlers showed up in power lifting

पॉवर लिफ्टिंग में पहलवानों ने दिखाया दम

पॉवर लिफ्टिंग में पहलवानों ने दिखाया दम
-राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. जिला मुख्यालय पर मंगलवार रात सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अब्दुल जोएक जूनियर, शादाब बेग सीनियर, जमील मोहम्मद मास्टर्स, स्ट्रांग मेन ऑफ राजस्थान व दीपिका राजावत स्ट्रांग वुमेन ऑफ राजस्थान बने। रॉ पॉवर लिफ्टिंग ऐसोसिएशन राजस्थान की ओर से जूनियर, सीनियर व मास्टर्स, महिला व पुरूष वर्ग में राज्य स्तरीय पॉवर लिफटिंग प्रतियोगिता हुई। राजस्थान के महासचिव गुरप्रीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक राजस्थान के अध्यक्ष राहुल सिंह मदेरणा रहे। मुख्य अतिथि नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला, विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी कृपा शंकर शर्मा रहे। अध्यक्षता इम्मानुएल स्कूल के मेनेजर जॉनसन टी सैम ने की। इस अवसर पर जिला ओलंपिक सघं के अध्यक्ष दिनेश सक्सेना को लाइफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।
-यह रहे परिणाम
जूनियर वर्ग में 56.किलों बैंच प्रेस में, संतोष सिंह, डेड लिफ्ट में अरशद खान, पॉवर लिफ्टिंग में विष्णु कुमार, 60 किलो बैंच प्रेस मे समीर कुरेशी, डेड लिफ्ट में कुनाल शमा, पॉवर लिफ्टिंग में फरदीन शेख, 67.5 किलो बैंच प्रेस में अब्दुल जोएफ, डेड लिफ्ट में बनय सिंह, पॉवर लिफ्टिंग में मनोज कुमार , 75 किलो बैंच प्रेस में गोविन्द गौतम, डेड लिफ्ट में नानक सिंह, पॉवर लिफ्टिंग में आमीर मिर्जा, 82.5 किलो बैंच प्रेस व डेड लिफ्ट में यशवंत सुमन,पॉवर लिफ्टिंग में तुषार बौयत, 90 किलो बैंच प्रेस में प्रताप सिंह झाला, डेड लिफ्ट में विवेक वर्मा, पॉवर लिफ्टिंग में अमन दीप होरा, 100 किलो बैंच प्रेस में देवेन्द्र मेघवाल, पॉवर लिफ्टिंग में ओमेन्द्र सिंह राजावत विजेता रहे।
– सीनियर वर्ग में 56 किलो बैंच प्रेस में शादाब बैग, डेड लिफ्ट में अमर लाल मेघवाल, पॉवर लिफ्टिंग में समीर बैग, 60 किलो बैंच प्रेस में ईश्वर मेघवाल, पॉवर लिफ्टिंग में सुरज सोनी, 67.5 किलो बैंच प्रेस में राकेश कुमार सोनी, पॉवर लिफ्टिंग, में ललीत शर्मा, 75 किलो बैंच प्रेस में असलम खान, डेड लिफ्ट में मनोज गुर्जर, पॉवर लिफ्टिंग में अरविन्द गौतम, 82.5 किलो बैंच प्रेस में अशरफ मंसुरी, डेड लिफ्ट में लोकेन्द्र सिंह, पॉवर लिफ्टिंग में हिन्द सक्सेना, 90 किलो बैंच प्रेस में दुर्गाशकंर मेवाड़ा, डेड लिफ्ट में जसवंत सिंह, पॉवर लिफ्टिंग में अभिषेक सिंह , 100 किलो बैंच प्रेस व डेड लिफ्ट में सोफियन अली, पॉवर लिफ्टिंग में बबलु खान, 110 किलो बैंच प्रेस व डेड लिफ्ट में दीपक गौड़ , पॉवर लिफ्टिंग, में विनय कुमार विजेता रहे।
– मास्टर्स वर्ग में 56 किलो पॉवर लिफ्टिंग में महेश कुमार शर्मा 67.5 बैंच प्रेस में कमल पारेता, पॉवर लिफ्टिंग में साबिर हुसैन, 75 बैंच प्रेस में जमील मोहम्मद, डेड लिफ्ट में जब्बार हाफिज, पॉवर लिफ्टिंग में सुरेश चन्द्र 82.5 बैंच प्रेस व डेड लिफ्ट में रईस पठान रहे।
– गल्र्स वर्ग में 56 बैंच प्रेस व डेड लिफ्ट, में खुशबु गुर्जर, 60 बैंच प्रेस व डेड लिफ्ट में दीपिका राजावत,(पैरा खिलाड़ी वर्ग में) 56 बैंच प्रेस में प्रदीप कुमार 67.5 बैंच प्रेस में योगेन्द्र सिंह, 75 बैंच प्रेस में अजय कुमार विजेता रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो