scriptयूनिवर्सिटी ने किया कंपनी से करार, स्टूडेंट्स को मिलेगा रोजगार | m o u signed between bundelkhand university and hire mee for placement | Patrika News
झांसी

यूनिवर्सिटी ने किया कंपनी से करार, स्टूडेंट्स को मिलेगा रोजगार

यूनिवर्सिटी ने किया कंपनी से करार, स्टूडेंट्स को मिलेगा रोजगार

झांसीSep 06, 2018 / 10:55 pm

BK Gupta

m o u signed between bundelkhand university and hire mee for placement

यूनिवर्सिटी ने किया कंपनी से करार, स्टूडेंट्स को मिलेगा रोजगार

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी तथा हायर मी नामक कम्पनी के बीच एक एम. ओ. यू. पर हस्ताक्षर किये गये। इसके अनुसार हायर मी कम्पनी के पोर्टल पर जुड़ी लगभग तीन हजार रोजगार प्रदाता संस्थानों तक विश्वविद्यालय तथा सम्बद्ध 350 से अधिक महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की पहुंच हो जायेगी। इस पोर्टल पर विश्वविद्यालय के छात्र पंजीकरण करवाने के पश्चात् अपनी जानकारी देंगे। इससे पोर्टल से जुड़ी कम्पनियां उन्हें रोजगार हेतु सीधे साक्षात्कार हेतु आमंत्रित करेंगी।
ये है यूनिवर्सिटी का दायित्व
इस अवसर पर प्रभारी कुलपति प्रो.वी के सहगल ने कहा कि ‘‘शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करना भी विश्वविद्यालय का उत्तरदायित्व होता है। इस हेतु विश्वविद्यालय को सार्थक प्रयास करने चाहिए।’’ प्रभारी कुलपति विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रकोष्ठ, टेक्विप तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विश्वविद्यालय में स्थापित माडल कांउसलिंग सेण्टर, झांसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कैरियर काउंसलिंग पर एकदिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोजगार आधारित शिक्षा आज के समय की आवश्यकता है। शिक्षण संस्थानों का प्रयास है कि विद्यार्थी डिग्री के साथ- साथ रोजगार भी प्राप्त करके जाये।
शिक्षा हो रोजगारोन्मुखी
कार्यक्रम के प्रारम्भ में विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने प्रकोष्ठ की गतिविधियों, उपलब्धियों तथा विश्वविद्यालय की विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर हायर मी कम्पनी के निदेशक कर्नल एच. व्ही. शर्मा ने कहा कि हमारी शिक्षा रोजगारउन्मुख होनी चाहिए तथा छात्रों केा रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु हरसंभव प्रयत्न किए जाने चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय सेना में रोजगार प्राप्ति के विभिन्न अवसरों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
ये लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में वित्त अधिकारी धर्मपाल, कुलसचिव डा. चतुर्भजी गुप्त तथा डीन ऐकेडमिक प्रो. एस. पी. सिंह ने भी उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पारुल गुप्ता ने किया। आभार प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रकोष्ठ की उप समन्वयक डा. राधिका चैधरी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. देवेश निगम, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. एस. के. कटियार, डा. बी. एस. चैहान, डा. भानुमति सिंह, डा. ममता सिंह, डा. शशि आलोक, इंजीनियर राहुल शुक्ला, इंजीनियर सादिक खान, इंजीनियर बृजेश लोधी, पलाश कौशिक, महेन्द्र कुमार तथा प्रणव भार्गव सहित विभिन्न संकायों के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Home / Jhansi / यूनिवर्सिटी ने किया कंपनी से करार, स्टूडेंट्स को मिलेगा रोजगार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो