scriptराजस्थान के 15 लाख युवाओं को शिक्षक भर्ती का इंतजार, शिक्षा मंत्री के बयान के बाद बढ़ा असमंजस | 15 lakh youth of Rajasthan are waiting for third grade teacher recruitment latest statement of Education Minister | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान के 15 लाख युवाओं को शिक्षक भर्ती का इंतजार, शिक्षा मंत्री के बयान के बाद बढ़ा असमंजस

Third Grade Teacher Recruitment : शेखावाटी सहित राज्य के लगभग पंद्रह लाख युवा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। नई सरकार बनने के बाद अभी शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हुआ है।

झुंझुनूMay 26, 2024 / 12:12 pm

Kirti Verma

Third Grade Teacher Recruitment : शेखावाटी सहित राज्य के लगभग पंद्रह लाख युवा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। नई सरकार बनने के बाद अभी शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हुआ है। साथ ही लाखों युवा इस असमंजस में भी हैं कि भर्ती इस बार पहले की तरह रीट से होगी या सीधी भर्ती होगी। अगर सीधी भर्ती हुई तो इसका सलेबस क्या रहेगा। जबकि राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लगभग तीस हजार से ज्यादा पद खाली हैं। यह हाल तो तब हैं, जब नए खुले स्कूलों में पद मंजूर नहीं हुए। अगर पद मंजूर होते हैं तो इनकी संख्या और बढ़ जाएगी।
आवेदक
लगभग 15 लाख
(बीएड, बीपीएड, सीपीएड व एसटीसी धारक)

इतने पद खाली
तृतीय श्रेणी शिक्षक: 29272
तृतीय श्रेणी पीटीआई: 1895
(हर माह कई शिक्षक रिटायर हो रहे हैं तो पद खाली होते जा रहे हैं)

यह भी पढ़ें

चुनावी ‘भागदौड़’ के बाद CM भजनलाल की सेंट्रल पार्क में ‘मॉर्निंग वॉक’, बेजुबान पक्षियों के प्रति दिखा प्रेम

इसलिए असमंजस
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कुछ माह पहले यह संकेत दिए थे कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती एक ही परीक्षा से करवाई जानी चाहिए। इस बयान के बाद लाखों युवा असमंजस में हैं कि वे रीट की तैयारी करें या सीधी भर्ती परीक्षा की। युवाओं का कहना है कि शिक्षक भर्ती के लिए युवाओं को दो परीक्षा देनी पड़ती है, पहले रीट इसके बाद मुख्य शिक्षक भर्ती परीक्षा। बार-बार पेपर लीक होने, आचार संहिता व अन्य कारणों से कई बार ऐसा हुआ है कि लम्बा समय बीतने के बावजूद शिक्षक भर्ती परीक्षा समय पर नहीं हो रही। इसका असर शैक्षणिक कार्य पर भी पड़ता है।
जून में हो सकती है तैयारी
अभी लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में जून के पहले सप्ताह तक को भर्ती नहीं निकल सकती है। इसके बाद ही इस पर आगे की कार्रवाई हो सकती है।
हर सरकार ने बदले भर्ती के नियम
2003 में भर्ती का जिम्मा जिला परिषदों से आरपीएससी को दिया।
2004 में आरपीएससी ने शिक्षक भर्ती कराई।
2009 में निशुल्क अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हुआ।
2011 में रीट परीक्षा हुई।
2012 में आरपीएससी से जिला परिषदों को भर्ती के अधिकार दिए।
2012 में आरटेट के 20 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा के अंकों में जोड़कर जिला स्तर पर मेरिट बनी।
2013 में आरटेट के 20 प्रतिशत अंक मेरिट में जोड़े गए।
2016 में आरटेट को खत्म कर रीट के माध्यम से भर्ती कराई।
2016 में 70 प्रतिशत रीट के अंक और 30 प्रतिशत स्नातक के अंकों को वेटेज दिया गया।
2022 से रीट को पात्रता परीक्षा घोषित किया।
वर्तमान: अब रीट व एक अन्य परीक्षा के आधार पर चयन होता है।
आगे: शिक्षा मंत्री के बयान के अनुसार एक ही भर्ती से नौकरी देने की तैयारी।

खिलाड़ियों को दो प्रतिशत कोटा मिले
शिक्षकों की भर्ती एक ही परीक्षा से होनी चाहिए। इससे समय बचता है। नई भर्ती में खिलाड़ियों को दो फीसदी कोटा दिया जाना चाहिए। रीट का सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों को हुआ है। क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकार ने रीट में खिलाड़ियों को कोटा नहीं दिया। अब सीधी भर्ती में खिलाड़ियों को दो फीसदी आरक्षण मिलेगा।
भरत बेनीवाल, अध्यक्ष राष्ट्रीय रोजगार संघ
राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तीस हजार से ज्यादा पद खाली हैं। पद भरने से सरकारी स्कूलों की शिक्षण व्यस्था बेहतर होगी। वहीं तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षकों के भी 1895 पद खाली चल रहे हैं। इनको भरने से बच्चे खेलों में आगे बढ़ेंगे।
-उपेन्द्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री, शिक्षक संघ शेखावत

Hindi News/ Jhunjhunu / राजस्थान के 15 लाख युवाओं को शिक्षक भर्ती का इंतजार, शिक्षा मंत्री के बयान के बाद बढ़ा असमंजस

ट्रेंडिंग वीडियो