scriptकोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में एकाएक आई तेजी, सात नए रोगी मिले | corona virus cases in Jhunjhunu, 7 new positive found | Patrika News
झुंझुनू

कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में एकाएक आई तेजी, सात नए रोगी मिले

कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में एकाएक तेजी आई है। इनमें से अधिकांश लोग दूसरे प्रदेशों से आए हुए हैं या फिर उनके संपर्क में आने वाले लोग हैं।

झुंझुनूJun 10, 2020 / 06:19 pm

santosh

coronavirus latest news in jhunjhunu

झुंझुनूं जिले में पिछले पांच दिनों में कोई नया पॉजीटिव मामला नहीं आने से यहां प्रशासन को राहत मिली है। पिछले पांच दिनों में करीब 979 सैंपलों की जांच की गई। जिनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 200 से ज्यादा सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनू जिले में बुधवार सुबह सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद संख्या बढकर 183 पहुंच गई है। राजकीय बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि सूरजगढ़ ब्लॉक के भगीना गांव निवासी एक 30 वर्षीय एवं एक 32 वर्षीय युवक, छापड़ा गांव निवासी एक 38 वर्षीय युवक तथा खुडानिया गांव निवासी एक 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पार्टी मिला है।

इसके अलावा बुहाना के कलगांव निवासी एक 49 वर्षीय व्यक्ति व एक 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। चिड़ावा ब्लॉक के किठाना गांव निवासी एक 62 वर्षीय वृद्धा भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। इनमें भगिना निवासी दोनों पॉजिटिव केस दिल्ली से, छापड़ा निवासी युवक हिसार से, खुडानिया निवासी व्यक्ति फरीदाबाद से लौटा है।

इसके अलावा कलगांव निवासी दोनों पॉजिटिव केस भी दिल्ली से लौटे हैं। अब झुंझुनूं में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 183 हो गई है। डॉक्टर कॉलेर ने बताया झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव से रिकवर करने वालों की संख्या में भी बढ़कर 151 हो गई है। जिले के अशोकनगर बगड़ निवासी एक 37 वर्षीय युवक जो कोरोना पॉजिटिव था। उसकी आज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद अब इस युवक को चुडैला स्थित एकांतवास (क्वॉरेंटाइन) केंद्र में भिजवा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में एकाएक तेजी आई है। इनमें से अधिकांश लोग दूसरे प्रदेशों से आए हुए हैं या फिर उनके संपर्क में आने वाले लोग हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण लोगों द्वारा सरकारी नियमों की उपेक्षा करना व भारी संख्या में घरों से निकलना माना जा रहा है। इस मामले में प्रशासन भी मौन नजर आ रहा है।

Home / Jhunjhunu / कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में एकाएक आई तेजी, सात नए रोगी मिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो