scriptबच्चों को कोरोना का टीका लगाने में पिछड़ा झुंझुनूं | Jhunjhunu backward in vaccinating corona to children | Patrika News
झुंझुनू

बच्चों को कोरोना का टीका लगाने में पिछड़ा झुंझुनूं

झुंझुनूं के पड़ौसी जिलों में बच्चों के टीकाकरण की बात की जाए तो चूरू पहले पायदान पर बना हुआ है। जबकि सीकर तीसरे नंबर पर है। वहीं, दूसरा स्थान प्रतापगढ़ का है। चूरू में चिह्नित 141046 बच्चों में से 99001 बच्चों को टीके लग चुके हैं। इनका प्रतिशत 70.2 रहा है। इसके अलावा सीकर की बात की जाए तो चिह्नित 203143 में से 138995 बच्चों को टीके गए चुके हैं। यानि सीकर का टीकाकरण प्रतिशत 68.4 प्रतिशत रहा है।

झुंझुनूJan 20, 2022 / 09:59 pm

Jitendra

बच्चों को कोरोना का टीका लगाने में पिछड़ा झुंझुनूं

बच्चों को कोरोना का टीका लगाने में पिछड़ा झुंझुनूं

झुंझुनूं. जिले में कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव बच्चे मिल रहे हैं। इन दिनों मिले कोरोना पॉजिटिव में सबसे ज्यादा आंकड़ा बच्चों का आया है। इसी बीच चिंताजनक बात ये भी सामने आई है कि बच्चों के कोरोना टीकाकरण के मामले में इस वक्त हमारा जिला पिछड़ा हुआ है। टीकाकरण के मामले में झुंझुनूं पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर आने की तो दूर बात है। टॉप टेन में भी जगह नहीं बना पाना चिंताजनक है। बच्चों के टीकाकरण के मामले में पहले पायदान पर चूरू, दूसरे पर प्रतापगढ़ और तीसरे पर सीकर है। जबकि झुंझुनूं जिला काफी पिछड़ कर 16वें नंबर पर है।
57.50 फीसदी टीकाकरण
चिकित्सा अधिकारियों की मानें तो 15 से 18 साल तक के जिले में 159209 बच्चों का चिह्निकरण किया गया था। इनमें 91493 बच्चों को कोरोना के टीके लग चुके हैं। यानि जिले में अब तक 57.5 प्रतिशत बच्चों को कोरोना की पहली डोज लग पाई है।
चूरू पहले और सीकर तीसरे नंबर पर
झुंझुनूं के पड़ौसी जिलों में बच्चों के टीकाकरण की बात की जाए तो चूरू पहले पायदान पर बना हुआ है। जबकि सीकर तीसरे नंबर पर है। वहीं, दूसरा स्थान प्रतापगढ़ का है। चूरू में चिह्नित 141046 बच्चों में से 99001 बच्चों को टीके लग चुके हैं। इनका प्रतिशत 70.2 रहा है। इसके अलावा सीकर की बात की जाए तो चिह्नित 203143 में से 138995 बच्चों को टीके गए चुके हैं। यानि सीकर का टीकाकरण प्रतिशत 68.4 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा प्रतापगढ़ की स्थिति का आंकलन किया जाए तो यहां पर चिह्नित 53208 में से 36862 बच्चों को टीके लग चुके हैं और यहां का प्रतिशत 69.3 प्रतिशत रहा है।

इनका कहना है…

15 से 18 साल तक के जिले में 159209 बच्चों का चिह्निकरण किया गया था। इनमें 91493 बच्चों को कोरोना टीके की प्रथम डोज लग चुकी है। जिले में 57.5 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हो चुका है।
डा. दयानंदसिंह, आरसीएचओ (झुंझुनूं)

Home / Jhunjhunu / बच्चों को कोरोना का टीका लगाने में पिछड़ा झुंझुनूं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो