scriptपरमवीर पीरूसिंह की यह पावन शेखावाटी है… | jhunjhunu news | Patrika News
झुंझुनू

परमवीर पीरूसिंह की यह पावन शेखावाटी है…

झुंझुनूं. कभी हास्य की फुहार तो कभी गीतों पर बजती तालियां।कभी वीर रस पर फडक़ती भजाएं तो कभी हंसी के ठहाके।। कुछ ऐसा ही माहौल रहा महिला अधिकारिता विभाग की ओर से शुक्रवार को एसएस मोदी स्कूल में आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान। आगरा की सलोनी राणा ने सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन की शुरुआत की।

झुंझुनूOct 05, 2019 / 12:11 pm

Datar

परमवीर पीरूसिंह की यह पावन शेखावाटी है...

परमवीर पीरूसिंह की यह पावन शेखावाटी है…

परमवीर पीरूसिंह की यह पावन शेखावाटी है…
देर रात तक जमा कवि सम्मेलन
झुंझुनूं. कभी हास्य की फुहार तो कभी गीतों पर बजती तालियां।कभी वीर रस पर फडक़ती भजाएं तो कभी हंसी के ठहाके।। कुछ ऐसा ही माहौल रहा महिला अधिकारिता विभाग की ओर से शुक्रवार को एसएस मोदी स्कूल में आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान। आगरा की सलोनी राणा ने सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन की शुरुआत की।
उन्होंने जीवन में पहले प्रेम का गीत श्वांस श्वांस सुरभित हो जाती, हर पल ज्यो त्योंहार…, ऐसा ही पावन होता है पहला पहला प्यार’ सुना कर वातावरण को इंद्रधनुषी बनाया।
शुजालपुर मध्यप्रदेश के गोविंद राठी ने पंडित जी ने जब नेता को दुर्गा पूजा में कहा इधर आकर आग लगाइये.., नेता जी बोले अच्छा यह आप हमें बताते हैं क्या हम नहीं जानते कि आग कैसे और कब और कहां लगाई जाती है सुनाकर श्रोताओं को ना केवल गुदगुदाया सोचने पर भी विवस कर दिया।
झालावाड़ के वीररस के कवि परमानंद दाधीच ने यह देश उन बेटों का है जिन्होंने वतन पर सांस सांस की है न्यौछावर.. सुनाकर श्रोताओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया।
कोटा के राजस्थानी भाषा के गीतकार मुकुट मणिराज ने बेटियों की विदाई पर म्हाने तो लागे है बाई आती जाती होगी.. सुनाकर श्रोताओं को भावुक कर दिया। उन्होंने अपनी प्रसिद्ध रचना ओळमा सहित प्रेम गीत सुनाकर तालियां बटोरी।
नवलगढ़ के हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी ने वतन पर तन मन जीवन समर्पित रही सदा परिपाटी है…, परमवीर पीरूसिंह की यह पावन शेखावाटी है.. सुनकार श्रोताओं भाव विभोर कर दिया।उन्होंने मंच संचालन करते हुए श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।
कवि सम्मेलन के अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र अग्रवाल, महिला एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, सीआई गोपाल ढाका थे।
हास्य कविताओं पर गुदगुदाए श्रोता
गोशाला रोड पर कवि सम्मेलन
चिड़ावा.शहर की गौशाला रोड स्थित शिवालय में नवयुवक मंडल मित्र मंडल की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हास्य कवि दीपक शुक्ला दीपेश, चेतना शर्मा आगरा, डॉ.एलके शर्मा कांत, विवेक पारीक, वैद्य बीएल सावन ने हास्य, व्यंग्य की रचनाओं पर खुब तालिया बटौरी। कार्यक्रम के प्रारंभ में मित्र मंडल की ओर से कवियों का सम्मान किया गया।
परमवीर पीरूसिंह की यह पावन शेखावाटी है...
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो