scriptझुंझुनूं में ये अपराधी चुनावों में फैला सकते हैं दशहत: पुलिस अधीक्षक को किया अलर्ट | jhunjhunu police news | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं में ये अपराधी चुनावों में फैला सकते हैं दशहत: पुलिस अधीक्षक को किया अलर्ट

झुंझुनूं. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक सक्रियता बढऩे के साथ ही अब अपराधियों की नजर भी झुंझुनूं पर टिक गई है। हरियाणा सीमा से सटे होना पुलिस के लिए भी चुनाव में भारी चुनौती है। ऐसे में चुनाव से पूर्व ही पुलिस अधीक्षक को भी अपराधिक गतिविधियों के संचालन एवं कुछ अपराधियों पर विशेष नजर के लिए उच्च अधिकारियों ने अलर्ट किया है।

झुंझुनूAug 02, 2018 / 12:46 pm

vishwanath saini

jhunjhunu police news

झुंझुनूं में ये अपराधी चुनावों में फैला सकते हैं दशहत: पुलिस अधीक्षक को किया अलर्ट

झुंझुनूं. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक सक्रियता बढऩे के साथ ही अब अपराधियों की नजर भी झुंझुनूं पर टिक गई है। हरियाणा सीमा से सटे होना पुलिस के लिए भी चुनाव में भारी चुनौती है। ऐसे में चुनाव से पूर्व ही पुलिस अधीक्षक को भी अपराधिक गतिविधियों के संचालन एवं कुछ अपराधियों पर विशेष नजर के लिए उच्च अधिकारियों ने अलर्ट किया है। हाल ही में जिले के कुछ कदावर नेता भी शातिर बदमाशों के टारगेट में होने का खुलासा भी गत दिनों पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए शातिर अपराधी ने पूछताछ में किया था।
कुछ माह बाद प्रदेश में होने वाले चुनावों को देखते हुए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एसओजी ने झुंझुनूं जिले में गड़बड़ी करने वाले सात अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं।
एडीजी एटीएस एसओजी ने की ओर से अपराधियों की सूची मांगी थी। सूची में जिले के सात अपराधियों को चिह्नित किया गया है। आशंका है कि ये अपराधी चुनावों के दौरान गड़बड़ी फैला सकते हैं। एडीजी ने पुलिस अधीक्षक को इन पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
हरियाणा सीमा बनी परेशानी
चुनाव के दौरान हरियाणा से सटी सीमा पुलिस के लिए परेशानी साबित हो सकती है। चुनावी रंजिश में हरियाणा से अपराधी बुलाने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। अपराधी वारदात को अंजाम देकर हरियाणा भाग जाते है। दूसरा राज्य होने से पुलिस कर्मियों को ऐसे अपराधियों को पकडऩे में काफी मुश्किलों का सामाना करना पड़ता है। नफरी व संसाधनों की कमी भी एक परेशानी है।
जेल से करवा सकते है गड़बड़ी
पुलिस सूत्रों की माने तो नामित सात अपराधियों में मंदीप उर्फ मदिया फिलहाल भीलवाड़ा जेल में बंद है, लेकिन आशंका है कि जेल में बैठे हुए गुर्गों की मदद से गड़बड़ी करवा सकता है।
झुंझुनूं में इन पर पुलिस की नजर
– मंदीप उर्फ मदिया
– भैरू सिंह भैरिया
– अभय उर्र्फ अभिया
– संजय उर्फ टाइगर
– संजय उर्फ बच्चियां
– सतवीर
– महेन्द्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो