झुंझुनूPublished: Feb 20, 2023 11:04:10 am
santosh Trivedi
कारगिल में तैनात उपखण्ड क्षेत्र के ढाणी बुरड़कान, कालियासर निवासी सेना के जेसीओ देवकरण बुरड़क शहीद हो गए। चालीस साल के देवकरण करगिल क्षेत्र के हाडांगब्रक क्षेत्र में तैनात थे।
मलसीसर(झुंझुनूं)। Kargil में तैनात उपखण्ड क्षेत्र के ढाणी बुरड़कान, कालियासर निवासी सेना के जेसीओ देवकरण बुरड़क शहीद हो गए। चालीस साल के देवकरण कारगिल क्षेत्र के हाडांगब्रक क्षेत्र में तैनात थे। जहां पर भारी बर्फबारी के दौरान उनकी तबीयत 13 फरवरी को खराब हो गई थी। गंभीर हालत में सीएचसी उधमपुर लाया गया। जहां पर रविवार को उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।