scriptKargil Posted JCO Devkaran Of Jhunjhunu Martyred | Kargil में तैनात राजस्थान के जेसीओ देवकरण शहीद, शहीद के बड़े और छोटे भाई भी हैं सेना में | Patrika News

Kargil में तैनात राजस्थान के जेसीओ देवकरण शहीद, शहीद के बड़े और छोटे भाई भी हैं सेना में

locationझुंझुनूPublished: Feb 20, 2023 11:04:10 am

Submitted by:

santosh Trivedi

कारगिल में तैनात उपखण्ड क्षेत्र के ढाणी बुरड़कान, कालियासर निवासी सेना के जेसीओ देवकरण बुरड़क शहीद हो गए। चालीस साल के देवकरण करगिल क्षेत्र के हाडांगब्रक क्षेत्र में तैनात थे।

jhunjhunu_devkaran.jpg

मलसीसर(झुंझुनूं)। Kargil में तैनात उपखण्ड क्षेत्र के ढाणी बुरड़कान, कालियासर निवासी सेना के जेसीओ देवकरण बुरड़क शहीद हो गए। चालीस साल के देवकरण कारगिल क्षेत्र के हाडांगब्रक क्षेत्र में तैनात थे। जहां पर भारी बर्फबारी के दौरान उनकी तबीयत 13 फरवरी को खराब हो गई थी। गंभीर हालत में सीएचसी उधमपुर लाया गया। जहां पर रविवार को उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.