scriptझुंझुनूं: जानें शुभकरण चौधरी व बृजेन्द्र ओला में कौन हैं ज्यादा धनवान | Loksabha Election 2024 Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं: जानें शुभकरण चौधरी व बृजेन्द्र ओला में कौन हैं ज्यादा धनवान

28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की गई। उसमें दो नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए। अब आठ प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि 30 मार्च तक नाम वापसी हो सकेगी। इसके बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा।

झुंझुनूMar 28, 2024 / 11:24 pm

Rajesh

झुंझुनूं: जानें शुभकरण चौधरी व बृजेन्द्र ओला में कौन हैं ज्यादा धनवान

शुभकरण चौधरी व बृजेन्द्र ओला

Loksabha Election 2024 Jhunjhunu

लोकसभा चुनाव 2024 के नामांकन के आखिरी दिन राजस्थान के झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के नौ प्रत्याशियों ने 11 नामांकन पत्र दाखिल किए। अब तक कुल दस प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की गई। उसमें दो नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए। अब आठ प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। धन की बात करें तो भाजपा के शुभकरण चौधरी के पास कांग्रेस के बृजेन्द्र ओला से ज्यादा सम्पत्ति है। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि 30 मार्च तक नाम वापसी हो सकेगी। इसके बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा।
यह प्रत्याशी मैदान में

शुभकरण चौधरी: भाजपा

बृजेन्द्र सिंह ओला: कांग्रेस

बंशीधर: बसपा

हजारी लाल: बहुजन क्रांति पार्टी

सत्यनारायण: भीम त्रिबल कांग्रेस

शेखावत राजेन्द्र सिंह: बहुजन मुक्ति पार्टी
दुर्गा प्रसाद मीणा: आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया

अलतीफ: निर्दलीय

ओला के पास दो हथियार

अरड़ावता गांव के रहने वाले कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र ओला ने अपने शपथ पत्र में खुलासा किया है, उनके पास दो हथियार हैं। 72 बसंत देख चुके ओला के पास 32 बोर की एक रिवॉल्वर तथा 333 बोर की एक राइफल है। खुद व पत्नी के पास 850 ग्राम सोने के जेवर व 500 ग्राम चांदी के जेवर हैं। राजनीति विज्ञान से एमए व एलएलबी कर चुके ओला के पास खुद का कोई साधन नहीं है, लेकिन पत्नी राजबाला के पास दो कार हैं। ओला की कुल सम्पत्ति पांच करोड़ चालीस लाख रुपए बताई गई है। वहीं बृजेन्द्र ओला झुंझुनूं से चौथी बार विधायक हैं। खुद एक बार जिला प्रमुख रह चुके। उनके पिता शीशराम ओला पांच बार सांसद व जिला प्रमुख रह चुके। पत्नी राजबाला भी जिला प्रमुख रह चुकी।
शुभकरण के पास नहीं कार

मूल रूप से टोंक छिलरी व वर्तमान में आदर्श कॉलोनी टोड़ी उदयपुरवाटी निवासी शुभकरण चौधरी के पास ना तो कोई कार है ना ही किसी प्रकार के गहने हैं। शपथ पत्र में चौधरी ने खुलासा किया है कि उनके पास नकदी राशि केवल पचास हजार रुपए हैं। अब तक 66 बसंत देख चुके चौधरी ने राजस्थान विवि से पीयूसी की शिक्षा ले रखी है। चौधरी ने अपनी कुल समम्पत्ति नौ करोड़ पच्चीस लाख रुपए से ज्यादा है। झुंझुनूं से भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी उदयपुरवाटी से विधायक रह चुके। भूमि विकास बैंक के चेयरमैन रह चुके। शुभकरण चौधरी की समधन संतोष अहलावत एक बार सांसद रह चुकी।

Home / Jhunjhunu / झुंझुनूं: जानें शुभकरण चौधरी व बृजेन्द्र ओला में कौन हैं ज्यादा धनवान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो