scriptभगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया | parshuram jayanti news in jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया

jhunjhunu news: झुंझुनूं. चूणा चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में ब्राह्मण समाज की ओर से अक्षय तृतीया के मौके पर भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। ब्राह्मण समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमियां के नेतृत्व में पूजा अर्चना व 151 दीपक प्रज्वलित किए गए। पंडित कमलकांत शर्मा ने पूजा-अर्चना करवाई।

झुंझुनूApr 26, 2020 / 09:41 am

gunjan shekhawat

भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया

parshuram jayanti news in jhunjhunu

151 दीपक जलाकर मनाया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
झुंझुनूं. चूणा चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में ब्राह्मण समाज की ओर से अक्षय तृतीया के मौके पर भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। ब्राह्मण समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमियां के नेतृत्व में पूजा अर्चना व 151 दीपक प्रज्वलित किए गए। पंडित कमलकांत शर्मा ने पूजा-अर्चना करवाई। उमा शंकर महमियां ने बताया कि लॉकडाउन के चलते प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों की पालना करते हुए रंगोली बनाकर तथा दीपक जलाकर जयंती मनाई गई। इस मौके पर पवन पुजारी, कृष्ण कुमार, पार्षद संजय पारीक, राकेश सहल, मनोज व्यास, चंद्रप्रकाश जोशी सहित आदि मौजूद थे।

घर में ही मनाएंगे परशुराम जयंती


बगड़. ब्राह्मण समाज की ओर से रविवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव घरों में रहकर मनाया जाएगा। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रदीप कानोडिय़ा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण सार्वजनिक स्थान पर जन्मोत्सव मनाने के बजाए घरों में ही पूजा-अर्चना कर जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

Home / Jhunjhunu / भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो