scriptPM MODI LIVE UPDATE : झुंझुनूं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे, देश के टॉप टेन 10 जिला कलक्टरों से कर रहे हैं मुलाकात | PM MODI LIVE UPDATE : Prime Minister Narendra Modi arrive at Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

PM MODI LIVE UPDATE : झुंझुनूं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे, देश के टॉप टेन 10 जिला कलक्टरों से कर रहे हैं मुलाकात

PM MODI JHUNJHUNU LIVE UPDATE : राष्ट्रीय पोषण मिशन की लॉचिंग व बेटी बचाओ अभियान को देशभर में लागू करने PM मोदी राजस्थान के झुंझुनूं पहुंच चुके हैं।

झुंझुनूMar 08, 2018 / 03:12 pm

vishwanath saini

pm modi in jhunjhunu

झुंझुनूं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के झुंझुनूं में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी की एक झलक पाने को हर कोई बेताब दिख रहा है। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस 2018 पर झुंझुनूं ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में नमो-नमो की गूंज सुनाई दे रही है। पीएम मोदी हैलिपेड से महज दस मिनट में सभा स्थल पहुंचेंगे और झुंझुनूं से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को देशभर में लागू करने के साथ ही राष्ट्रीय पोषण मिशन भी लांच करेंगे। पीएम मोदी झुंझुनूं में करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे।

 

पीएम मोदी की जिला कलक्टरों से चर्चा

पीएम मोदी की झुंझुनूं सभा में वे सीकर व झुंझुनूं समेत देश के दस जिला कलक्टरों को मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में बेहतर कार्य करने पर सम्मानित करेंंगे। सभा की शुरुआत में पीएम मोदी करीब 15 मिनट तक कलक्टरों से चर्चा करेंगे।

झुंझुनूं की बेटियों व महिलाओं से चर्चा

झुंझुनूं जिला कभी लिंगानुपात के मामले में बदनाम था, मगर बेटियों को बचाने और पढऩे-लिखने का भरपूर अवसर देने की सोच के बदौलत लिंगानुपात न केवल सुधरा बल्कि तीन साल में ही ये 901 से बढ़कर 974 तक पहुंच गया है। झुंझुनूं आगमन पर मोदी दस मिनट तक महिलाओं व बेटियों से चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी के साथ ये बैठे हैं मंच पर

सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी , नीति आयोग उपाध्यक्ष डा. राजीवकुमार, सदस्य विनोदकुमार पोल, महिला एवं बाल विकास विभाग से केंद्रीय राज्यमंत्री डा. वीरेंद्रकुमार, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल मंच पर हैं।

पहले गांधी व राजे का सम्बोधन

झुंझुनूं सभा में 1.27 बजे पीएम मोदी मंच पर आएंगे। शुरुआत अतिथियों के स्वागत से होगी। फिर केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके बाद सीएम वसुंधरा राजे का सम्बोधन होगा।

राष्ट्रीय पोषण मिशन लांच

केन्द्रीय मंत्री गांधी व सीएम राजे के सम्बोधन के बाद पुरस्कार वितरण होगा। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को देशभर में लागू करने की घोषणा की जाएगी और देश में राष्ट्रीय पोषण मिशन लांच होगा।

झुंझुनूं में PM MODI का आधा घंटे सम्बोधन

झुंझुनूं की सभा में पीएम मोदी का आधा घंटे सम्बोधन होगा। इस दौरान वे शेखावाटी व राजस्थान को कई सौगात भी दे सकते हैं। पीएम मोदी का सम्बोधन 1.45 बजे से शुरू होकर 2.15 बजे तक चलेगा। इसके बाद वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

मोदी का JHUNJHUNU में दूसरा दौरा

साढ़े चार साल में पीएम नरेन्द्र मोदी का झुंझुनूं में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वर्ष 2013 में मोदी झुंझुनूं के खेतड़ी में भाजपा प्रत्याशी दाताराम गुर्जर के समर्थन में आयोजित सभा को सम्बोधित करने झुंझुनूं आए थे। तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

Home / Jhunjhunu / PM MODI LIVE UPDATE : झुंझुनूं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे, देश के टॉप टेन 10 जिला कलक्टरों से कर रहे हैं मुलाकात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो