scriptचिकित्सा विभाग के नाम पर वसूली कर रहा था यह गिरोह | This gang was making recovery in the name of medical department | Patrika News
झुंझुनू

चिकित्सा विभाग के नाम पर वसूली कर रहा था यह गिरोह

कुछ दिनों से जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता बनाने के नाम से सीएचएमओ कार्यालय में शिकायत प्राप्त हो रही थी। इस संबंध में सभी उपखंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हुए थे।मंगलवार को शेखपुरा गांव स्थित बस स्टेंड पर मेडिकल स्टोर पर कथित चिकित्सक की टीम बनकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता का प्रशिक्षण करवाने तथा कोविड-19 के आर्थिक सहयोग व झोलाछाप चिकित्सकों को डॉक्टर बनाने सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यों के नाम पर वसूली की जा रही थी

झुंझुनूJul 01, 2020 / 11:38 am

Jitendra

चिकित्सा विभाग के नाम पर वसूली कर रहा था यह गिरोह

चिकित्सा विभाग के नाम पर वसूली कर रहा था यह गिरोह

झुंझुनूं. मण्ड्रेला थाना क्षेत्र के गांव भोमपुरा में एक फार्मासिस्ट से वसूली करने की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी डूमोली कला सिंघाना निवासी गुरदास मान मेघवाल, वार्ड 12 सिंघाना निवासी किशनलाल मेघवाल आपस में जीजा-साला है तीसरा आरोपी चालक राजेश कुमावत है। थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि चिड़ावा बीसीएमओ संतकुमार जांगिड़ ने रिपोर्ट दी कि कुछ दिनों से जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता बनाने के नाम से सीएचएमओ कार्यालय में शिकायत प्राप्त हो रही थी। इस संबंध में सभी उपखंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हुए थे।मंगलवार को शेखपुरा गांव स्थित बस स्टेंड पर मेडिकल स्टोर पर कथित चिकित्सक की टीम बनकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता का प्रशिक्षण करवाने तथा कोविड-19 के आर्थिक सहयोग व झोलाछाप चिकित्सकों को डॉक्टर बनाने सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यों के नाम पर वसूली की जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास रसीद बुक भी मिली है। अलग अलग संस्थाओं की आईडी, लेटर पेड़, मोहर सहित अन्य कागजात व उपकरण भी जब्त किए गए है। पकड़वाने वाली टीम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर,ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतकुमार जांगिड़,प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार जांगिड़, जयप्रकाश कुल्हरी, डॉ. नवीन जांगिड़ व सुभाष गोरा शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो