8,860 पदों पर होगी भर्ती
जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए 8,860 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, असिस्टेंट और आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक खोली पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2022 है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण देख सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 16 मार्च, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 04 अप्रैल, 2022
Indian Coast Guard Recruitment 2022: चालक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
योग्यता मानदंड
जारी अधिसूचना के अनुसार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, असिस्टेंट और आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक पदों के लिए इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता तय की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु मान्यता प्राप्त बोर्ड से 7वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास होना चाहिए।
Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में 10वीं पास के लिए भर्तियां, जानिए वैकेंसी डिटेल
आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 33 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षण के तहत उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट होगी।
चयन मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इससे पहले उम्मीदवारों के दस्तवेज का सत्यापन किया जाएगा।
भर्ती से सबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें—
https://e-hrms.gujarat.gov.in/Advertisement/Index
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
— नए पेज पर उम्मीदवार मांगी गई जानकारी दर्ज करें और आवेदन पत्र जमा करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।