जॉब्स

BIS Recruitment 2021: साइंटिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, 25 जून तक करें अप्लाई

BIS Recruitment 2021: बीअईएस ने साइंटिस्ट बी के 28 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन की अंतिम तारीख 25 जून 2021 है।

Jun 05, 2021 / 04:40 pm

Dhirendra

BIS Recruitment 2021: शोध और अनुसंधान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ( BIS ) नई दिल्ली ने साइंटिस्ट बी के 28 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक बीआईएस ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ये सभी पद अलग-अलग विषयों के लिए भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट https://bis.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। ध्या रखें आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 25 जून 2021 है।
पद और शैक्षणिक योग्यता

आवेदक का मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित विषय में पीजी होना जरूरी है। उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। ओबीसी,एससी, महिला, एसटी, दिव्यांगों को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

RPSC RAS Interview 2018: आरएएस साक्षात्कार की तिथि तय, यहां से जानें नई तरीख

कैसे करें आवेदन

योग्य आवेदक सबसे पहले बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाएं। होमपेज खुलने पर सबसे नीचे की ओर व्हाट्स न्यू सेक्शन के व्यू ऑल लिंक पर क्लिक करें। इससे एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां मौजूद ‘रिकू्रटमेंट टू द पोस्ट ऑफ साइंटिस्ट-बी’ लिंक पर क्लिक करें। यहां हिंदी या इंग्लिश लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही पदों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। इसके बाद पिछले वेबपेज पर दिए क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। अब दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन करें।
चयन प्रक्रिया

साइंटिस्ट बी पद पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सबसे पहले उन्हें लिखित परीक्षा में बुलाया जाएगा। मेरिट सूची में आने वाले योग्य युवाओं को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मेरिट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को साइंटिस्ट बी के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां :

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 05 जून 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 25 जून 2021

पदों का विवरण

सिविल इंजीनियरिंग 13 पद

इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग 02 पद
पर्यावरणीय इंजीनियरिंग 02 पद

रसायन विज्ञान 07 पद

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग 04 पद

यह भी पढ़ें

JKSSB Recruitment 2021: विभिन्न विभागों में निकली सैकड़ों पदों पर भर्ती, @jkssb.nic.in से करें अप्लाई

Web Title: – BIS Recruitment 2021 For Scientist B Posts

Home / Education News / Jobs / BIS Recruitment 2021: साइंटिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, 25 जून तक करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.