scriptRailway apprentice recruitment 2018, रेलवे ने अपरेंटिस के 1898 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | East Central Railway apprentice Recruitment, apply for 1898 posts | Patrika News
जॉब्स

Railway apprentice recruitment 2018, रेलवे ने अपरेंटिस के 1898 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Railway apprentice recruitment 2018, ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस के रिक्त 1898 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

Feb 02, 2018 / 09:06 pm

युवराज सिंह

Railway apprentice recruitment 2018
Railway apprentice recruitment 2018, ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस के रिक्त 1898 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन 28 फरवरी 2018 तक भेज सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
East Central Railway apprentice Recruitment 2018:

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में रिक्त पदों का विवरणः

वैकेंसी विवरण व ट्रेनी: कुल पद 1898

दानापुर डिवीजन: 626 पद
धनबाद डिवीजन: 142 पद
मुगलसराय डिवीजन: 844 पद
समस्तीपुर प्रभाग: 70 पद
प्लांट डिपो / मुगलसराय: 116 पद
मेकेनिकल वर्कशॉप / समस्तीपुर: 100 पद
East central railway recruitment 2018

पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवार को मान्यताप्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंक के साथ मैट्रिक / 10 वीं पास (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) होना चाहिए तथा संबंधित ट्रेड में नेशनल कौंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग/स्टेट कौंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए, इसके साथ ही अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

Railway apprentice recruitment 2018 के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्र सीमा: ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस के रिक्त 1898 पदों पर भर्ती के लिए उम्मदीवार की आयु 15 से 24 साल रखी।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस के रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrcecr.gov.in/ के माध्यम से 28 फरवरी 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अपरेंटिस का अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना सं: आरआरसी / ईसीआर / एचआरडी / अधिनियम App./2018
1898 Apprentice Posts in East Central Railways

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में रिक्त पदों पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 30 जनवरी 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2018
Railway apprentice recruitment notification 2018:

Railway apprentice recruitment 2018, ईस्ट सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस के रिक्त 1898 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

RRB recruitment 2018

परिचयः
पूर्व मध्य रेलेवे भारतीय रेल की एक इकाई है। इसे लघुरूप में ECR कहा जाता है। इसकी स्थापना 1 अप्रैल 2003 में हुई थी। इसका मुख्यालय हाजीपुर में स्थित है।

Home / Education News / Jobs / Railway apprentice recruitment 2018, रेलवे ने अपरेंटिस के 1898 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो