scriptExam Guide: इस ऑनलाइन एग्जाम से जांचिए अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी | exam guide: gk exam mock test paper in hindi | Patrika News
जॉब्स

Exam Guide: इस ऑनलाइन एग्जाम से जांचिए अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं।

जयपुरDec 24, 2019 / 05:36 pm

सुनील शर्मा

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

online exam guide mock test interview question answer hindi

exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

ये भी पढ़ेः MNIT, जयपुर दिलाएगा इसरो और नासा में जॉब्स, करें ऐसे तैयारी

ये भी पढ़ेः अगर आजमाएंगे ये टिप्स तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता

प्रश्न (1) – नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सरकार द्वारा कौन-सा कार्यक्रम आरंभ किया गया है?
(अ) मिशन इन्द्रधनुष 2.0
(ब) मिशन जीवन रक्षा 2.0
(स) मिशन आयुष 2.0
(द) मिशन सदभाव 2.0

प्रश्न (2) – हाल ही किस देश ने पराली (फसल अवशेष) जलाए जाने से उत्पन्न समस्या दूर करने हेतु एक स्वीडिश तकनीक का परीक्षण किया है?
(अ) नेपाल
(ब) चीन
(स) भारत
(द) रूस

प्रश्न (3) – भारतीय निर्वाचन आयोग ने किस राज्य की जननायक जनता पार्टी को राज्य स्तरीय दल का दर्जा प्रदान किया?
(अ) कर्नाटक
(ब) उत्तर प्रदेश
(स) हरियाणा
(द) तमिलनाडु

ये भी पढ़ेः Professional Course – Accupressure थैरेपी में बनाएं कॅरियर, घर बैठे कमाएंगे लाखों

ये भी पढ़ेः Learn German Language – आइए जर्मन भाषा सीखें

प्रश्न (4) – निम्नलिखित में से किस दिन अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस मनाया जाता है?
(अ) 3 दिसंबर
(ब) 30 नवंबर
(स) 29 नवंबर
(द) 2 दिसंबर

प्रश्न (5) – सिरोही प्रजामंडल के संस्थापक कौन थे?
(अ) माणिक्यलाल वर्मा
(ब) मधाराम वैद्य
(स) गोकुल भाई भट्ट
(द) गोपीलाल यादव

प्रश्न (6) – कुषाण शासक कनिष्क का राज्याभिषेक किस सन में हुआ?
(अ) 178 बी.सी.
(ब) 101 ए.डी.
(स) 58 बी.सी.
(द) 78 ए.डी

प्रश्न (7) – गुप्तकाल में गुजरात, बंगाल, दक्कन एवं तमिल राष्ट्र में स्थित केंद्र किससे संबंधित थे?
(अ) वस्त्र उत्पादन
(ब) बहुमूल्य मणि एवं रत्न
(स) हस्तशिल्प
(द) अफीम खेती

प्रश्न (8) – भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है?
(अ) सर्वोच्च न्यायालय
(ब) संविधान
(स) संसद
(द) धर्म

प्रश्न (9) – हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौन-सा था?
(अ) उदंत मार्तण्ड
(ब) बंगाल गजट
(स) हेराल्ड
(द) मद्रास गजट

प्रश्न (10) – पीलिया किस अंग का रोग है?
(अ) किडनी
(ब) हृदय
(स) फेफड़ा
(द) यकृत

उत्तरमाला: 1. (अ), 2. (स), 3. (स), 4. (द), 5. (स), 6. (द), 7. (अ), 8. (ब), 9. (अ), 10. (द)

Home / Education News / Jobs / Exam Guide: इस ऑनलाइन एग्जाम से जांचिए अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो