scriptइस साल 20 लाख से अधिक नौकरी देगी Flipkart | Flipkart to hire more than 20 lakh staff this year | Patrika News
जॉब्स

इस साल 20 लाख से अधिक नौकरी देगी Flipkart

जल्द मिल सकता है
फ्लिपकार्ट में नौकरी करने का अवसर, कंपनी इस साल करेगी 20 लाख
भर्तियां

Mar 25, 2015 / 03:04 pm

अमनप्रीत कौर

Flipkart

Flipkart

मुंबई। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इस साल 20 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेगी। फ्लिपकार्ट ने बताया कि पिछले साल ई-कॉमर्स क्षेत्र में पांच लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने में वह मददगार हुई थी। कंपनी के वरीय उपाध्यक्ष अंकित नागौरी ने कहा कि भारत में ई-कॉमर्स बाजार तेजी से बढ़ रहा है। इसी कारण इस क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर पैदा हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हालिया दिनों में ई-कॉमर्स भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण होकर उभरा है। इसने स्थानीय शिल्पकारों और लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमों को बढ़ावा देने के अलावा रोजगार के अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बाजार में अपनी चीजें बेचने वाले विक्रेता भी अपने क्षेत्र में रोजगार पैदा कर रहे हैं। ई-कॉमर्स व्यवसाय खरीद, पैकिंग, विपणन जैसे कार्यों को बढ़ावा देता है और पिछले साल इनमें 75000 से ज्यादा नई नौकरियां मिली थीं। उल्लेखनीय है कि ई-कॉमर्स बाजार ने बड़े और छोटे शहरों में प्रत्यक्ष और परोक्ष तौर पर रोजगार के नए अवसर पैदा किए हैं। इस साल लगभग 50 से 60 प्रतिशत नौकरियां टियर दो और तीन श्रेणी के शहरों में पैदा होंगी।

Home / Education News / Jobs / इस साल 20 लाख से अधिक नौकरी देगी Flipkart

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो