scriptहरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम घोषित | Haryana Teacher Eligibility Exam result declared | Patrika News
जॉब्स

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम घोषित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) की तरफ से पिछले साल नवंबर में करवाई गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (Teachers Eligibility Test) के परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए हैं जिसके अनुसार परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 9.79 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 10.76 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) की कुल 4.23 प्रतिशत अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

जयपुरJan 09, 2020 / 07:41 pm

जमील खान

HP TET November 2019 results

HP TET November 2019 results

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) की तरफ से पिछले साल नवंबर में करवाई गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (Teachers Eligibility Test) के परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए हैं जिसके अनुसार परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 9.79 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 10.76 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) की कुल 4.23 प्रतिशत अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष डाक्टर जगबीर सिंह तथा सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 2 लाख 61 हजार 574 अभ्यार्थी शामिल हुए, जिनमें 81 हजार 865 पुरूष, 1 लाख 79 हजार 705 महिलाएं एवं 4 ट्रांसजेंडर शामिल थे।

सिंह ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 78 हजार 879 अभ्यार्थी शामिल हुए, जिनमें 25 हजार 442 पुरूषों में से 3 हजार 476 एवं 53 हजार 435 महिलाओं में से 4 हजार 243 उत्तीर्ण हुई। इसके अलावा 2 ट्रांसजेंडर में से 1 उत्तीर्ण रहा। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 13.66 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 7.94 प्रतिशत रहा। बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 1 लाख 47 अभ्यार्थी शामिल हुए, जिनमें 29 हजार 395 पुरूषों में से 4 हजार 3 एवं 70 हजार 652 महिलाओं में से 6 हजार 764 उत्तीर्ण हुईं।

उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 13.62 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 9.57 प्रतिशत रहा। इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 82 हजार 648 अभ्यार्थी शामिल हुए, जिनमें 27 हजार 28 पुरूषों में से 1 हजार 276 एवं 55 हजार 618 महिलाओं में से 2 हजार 219 उत्तीर्ण हुई। इसके अलावा 2 ट्रांसजेंडर में से 1 उत्तीर्ण रहा। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 4.72 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 3.99 प्रतिशत रहा।

Home / Education News / Jobs / हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो