scriptRRC Recruitment 2018 Group ‘D’ : रेलवे में ग्रुप ‘डी’ के 62502 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन | How To Apply RRC Recruitment 2018 Group 'D' 63000 post | Patrika News
जॉब्स

RRC Recruitment 2018 Group ‘D’ : रेलवे में ग्रुप ‘डी’ के 62502 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

RRC Recruitment 2018 Group ‘D’ : रेलवे में ग्रुप ‘डी’ के पदों पर भर्ती का इन्तजार देख रहे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी हैं। जल्द ही रेलवे 63 हजार…

Feb 11, 2018 / 04:36 pm

Deovrat Singh

RRC Recruitment 2018 Group ' D

RRC Recruitment 2018 Group ‘ D

RRC Recruitment 2018 Group ‘D’ : रेलवे में ग्रुप ‘डी’ के पदों पर भर्ती का इन्तजार देख रहे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी हैं। जल्द ही रेलवे 63 हजार पदों के करीबन भर्ती निकालने जा रहा हैं। इसके लिए लिए पुरे देशभर के राज्य/जोन के अनुसार पदों की संख्या को बांटा जायेगा। राज्यवार पदों का विवरण दिया जायेगा। जिसमें इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे।
Click Here For Notification


RRC Recruitment 2018 Group ‘D’

पदों का विवरण – हेल्पर, ट्रैक रखरखाव,सहायक पॉइंट्समान, गेटमैन, पोर्टर / हामाल / स्वीपर कम पोर्टर,अस्पताल के सहायक, आदि

Education Qualification For Railway Group D
Railway Group D (Helper) – NVCT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित व्यापार में आईटीआई के साथ 10 वीं पास

Railway Group D (Track men) – NVCT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित व्यापार में आईटीआई के साथ 10 वीं पास
Hospital Attandent – NVCT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित व्यापार में आईटीआई के साथ 10 वीं पास

गेटमेन, गैंगमेन सहित सभी ग्रुप D के पदों पर सिविल स्टाफ भी नियुक्त होगा जिसमें 10वीं और 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
वेतनमान – रु। 18000 / – प्रति माह

महत्वपूर्ण जानकारी-

परीक्षा परिणाम तक योग्यता हासिल नहीं कार पाने वाले अभ्यर्थी आवेदन नहीं करें।

आईटीआई सम्बंधित पद के लिए अभियांत्रिकी में डिग्री / डिप्लोमा वाले उम्मीदवार तकनीशियन पद के लिए योग्य नहीं हैं

Physical Slandered For Railway Group D

पुरुषों के लिए

35 किलोग्राम वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी है।

04 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर दौड़
महिला –

20 किलोग्राम वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी है।

05 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर दौड़

Railway Group D Exam Recruitment 2018

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
शारीरिक क्षमता परीक्षण (PET)

दस्तावेज़ सत्यापन

Negative Marking Railway Group D Exam

परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा गलत जवाब के लिए अंकों के 1/3 काटा जाएगा।


How To Apply For Railway Group D Recruitment 2018 – इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नोटिफिएक्शन के अनुसार तय तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Railway Group D Recruitment 2018 Selection Process – कंप्यूटर आधारित टेस्ट, पीईटी और दस्तावेज़ सत्यापन

उम्मीदवारों को स्कैन की गई प्रतिलिपि को ऑनलाइन आवेदन के समय पर अपलोड करना होगा:

हाल में खिंचा गया फोटो और हस्ताक्षर जेपीईजी फॉर्मेट में
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, जेपीजी / जेपीईजी फॉर्मैट की स्कैन की गई प्रति, 50-100 केबी आकार

Home / Education News / Jobs / RRC Recruitment 2018 Group ‘D’ : रेलवे में ग्रुप ‘डी’ के 62502 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो