scriptIndian Army: अग्निवीर भर्ती के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, डायरेक्ट डाउनलोड करें | Indian Army, Indian Army Agniveer Bharti 2024, sarkari naukri | Patrika News
जॉब्स

Indian Army: अग्निवीर भर्ती के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, डायरेक्ट डाउनलोड करें

Indian Army Agniveer 2024 Admit Card Release: भारतीय सेना अग्निवीर के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) परीक्षा आयोजित करने जा रही है। अग्निवीर के लिए पीएफटी परीक्षा सभी क्षेत्रों या जेडआरओ (जोनल भर्ती कार्यालय) के लिए अलग-अलग तिथियों पर आयोजित की जाएगी।

जयपुरApr 14, 2024 / 03:48 pm

Shambhavi Shivani

indian_army.jpg

Indian Army

Indian Army Agniveer 2024 Admit Card Release: भारतीय सेना ने अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) फेज-1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वो आधिकारिक वेबसाइट से जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

भारतीय सेना अग्निवीर के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) परीक्षा आयोजित करने जा रही है। अग्निवीर के लिए पीएफटी परीक्षा सभी क्षेत्रों या जेडआरओ (जोनल भर्ती कार्यालय) के लिए अलग-अलग तिथियों पर आयोजित की जाएगी। इंडियन आर्मी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित करेगी। बता दें, इस परीक्षा के माध्यम से देश भर में 25,000 से अधिक पद भरे जाएंगे।

यह भी पढ़ें

नोट कर लें नई परीक्षा की नई तारीख, BSEH ने जारी किया नोटिस


भारतीय सेना (Indian Army) में अग्निवीर स्कीम के जरिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 17.5 वर्ष 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस स्कीम में चुने गए उम्मीदवारों को चार साल तक अग्निवीर के रूप में सेवा करने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें

सिर्फ 4 घंटे की पढ़ाई में बने नीट के टॉपर, जानिए मृणाल की कहानी


परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल से 3 मई के बीच होगा। इस परीक्षा के जरिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर एसकेटी/क्लर्क, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती की जाएगी।

Home / Education News / Jobs / Indian Army: अग्निवीर भर्ती के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, डायरेक्ट डाउनलोड करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो