scriptPolice Recruitment 2021: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड | Punjab Police Constable Final Answer Key 2021 how to check | Patrika News
जॉब्स

Police Recruitment 2021: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

पंजाब पुलिस ने पंजाब पुलिस कांस्टेबल फाइनल आंसर की 2021 जारी कर दी है। उम्मीदवारों को इस महीने के अंत तक उत्तर कुंजी डाउनलोड करने का समय दिया गया है। इसे डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 (शाम 5 बजे) है।

नई दिल्लीNov 07, 2021 / 03:26 pm

Shaitan Prajapat

Police Recruitment 2021

Police Recruitment 2021

Punjab Police Constable Final Answer Key 2021: पंजाब पुलिस ने पंजाब पुलिस कांस्टेबल फाइनल आंसर की 2021 जारी कर दी है। उम्मीदवारों को इस महीने के अंत तक उत्तर कुंजी डाउनलोड करने का समय दिया गया है। इसे डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 (शाम 5 बजे) है। वे सभी उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और कुंजी की जांच करना चाहते थे, वे अब ऐसा कर सकते हैं। इसे पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर अपलोड किया गया है।


4362 कांस्टेबल पदों पर होगी भर्ती
माना जा रहा है कि इस परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी होने वाला है। 4362 कांस्टेबल पदों को भरने के लिए पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 25 से 26 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी। परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी पेन पेपर मोड में आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें

IIT Recruitment 2021 : जूनियर असिस्टेंट, एई और अन्य पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

ऐसे डाउनलोड करें Punjab Police Constable ‘आंसर की’
— सबसे पहले पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाना होगा।
— होमपेज पर उपलब्ध ‘recruitment’ सेक्शन में जाएं।
— इसके बाद दाएं कोने में ‘लॉग इन’ पर क्लिक करें।
— लॉग इन करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
— लॉगइन पर क्लिक करें और अंतिम आंसर की डाउनलोड करें।
— भविष्य के लिए आंसर की का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख ले।

Home / Education News / Jobs / Police Recruitment 2021: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो