scriptराजस्थान पटवार भर्ती: परीक्षा छह चरणों में होगी आयोजित, जानें कैटेगरी वाइज प्राप्त आवेदनों की संख्या | Rajasthan Patwar Bharti 2019 category wise received Application | Patrika News
जॉब्स

राजस्थान पटवार भर्ती: परीक्षा छह चरणों में होगी आयोजित, जानें कैटेगरी वाइज प्राप्त आवेदनों की संख्या

Rajasthan Patwar Bharti 2019
एक पद के लिए 305 अभ्यर्थियों में होगा कड़ा मुकाबला
पटवारी भर्ती परीक्षा छह चरणों में होगी आयोजित

जयपुरDec 03, 2020 / 04:08 pm

Deovrat Singh

Rajasthan Patwari Bharti 2020

Rajasthan Patwari Bharti 2020

Rajasthan Patwar Bharti 2019: राजस्थान पटवार भर्ती में इस बार आवेदनों की संख्या को देखते हुए परीक्षा में मुकाबला बहुत कड़ा रहेगा। पटवारी के एक पद के लिए 305 अभ्यर्थियों के बीच कंपीटिशन होगा। राजस्थान पटवार सीधी भर्ती-2019 के 4421 पदों के लिए कुल 13.49 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं।


कैटेगरी वाइज प्राप्त आवेदनों का वर्गीकरण
प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या – 13 लाख 49 हजार 321
ओबीसी वर्ग से प्राप्त आवेदन – 6 लाख 11 हजार 179
एससी वर्ग से प्राप्त आवेदन – 2 लाख 14 हजार 517
एसटी वर्ग से प्राप्त आवेदन – 01 लाख 98 हजार 425
सामान्य वर्ग से प्राप्त आवेदन – 01 लाख 32 हजार 574
ईडब्ल्यूएस वर्ग से प्राप्त आवेदन – 01 लाख 34 हजार 991
एमबीसी से प्राप्त आवेदन – 56 हजार 315
शबरीय ट्राइब वर्ग में 320 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

यह भी पढ़ें

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस के निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

कर्मचारी चयन बोर्ड के मुताबिक कोरोना के चलते बोर्ड के लिए एक साथ सभी अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा को कराना संभव नहीं है। इसके चलते परीक्षा छह चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। पटवार भर्ती परीक्षा संभावित तिथि 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी को दो-दो चरणों में होगी।

यह भी पढ़ें
डीजीआर में मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

[typography_font:14pt;” >
यह भी पढ़ें

असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें अप्लाई

लंबित भर्तियों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिलने के चलते चयनित अभ्यर्थी भी दूसरी भर्तियों में अपना भाग्य आजमाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते समय पर भर्तियों की प्रक्रिया पूरी नहीं होने से बेरोजगारी बढ़ रही है, जिसकी वजह से हर भर्ती में आवेदनों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। परीक्षा जनवरी में अलग-अलग चरणों में होगी। इसके लिस संभवतया दिसंबर के अंत तक प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं।

Home / Education News / Jobs / राजस्थान पटवार भर्ती: परीक्षा छह चरणों में होगी आयोजित, जानें कैटेगरी वाइज प्राप्त आवेदनों की संख्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो