scriptRRB Group D recruitment 2019 : एक लाख से अधिक पदों के लिए शुक्रवार तक कर सकते हैं अप्लाई | RRB Group D recruitment 2019 : Registration for Group D Apr 12 | Patrika News
जॉब्स

RRB Group D recruitment 2019 : एक लाख से अधिक पदों के लिए शुक्रवार तक कर सकते हैं अप्लाई

RRB Group D Recruitment 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के एक लाख से अधिक पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अप्रेल, 2019 (शुक्रवार) को बंद कर देगा।

जयपुरApr 11, 2019 / 06:19 pm

जमील खान

RRB Group D Recruitment 2019

RRB Group D 2019 recruitment

rrb Group D Recruitment 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के एक लाख से अधिक पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अप्रेल, 2019 (शुक्रवार) को बंद कर देगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों ने निकाली है। वहीं, उम्मीदवार RRC Group D recruitment 2019 की फीस 23 अप्रेल तक अदा कर सकते हैं।

RRB Group D 2019 recruitment : ये हैं क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट
-आरआबी अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)

-आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.im)

-आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)

-आरआरबी कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)

-आरआरबी मालडा (www.rrbmalda.gov.in)

-आरआरबी मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)

-आरआरबी मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

-आरआरबी पटना (www.rrbpatna.gov.in)

-आरआरबी रांची (www.rrbranchi.gov.in)

-आरआरबी सिकंदराबाद (www.rrbsecunderabad.nic.in)

-आरआरबी अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)

-आरआरबी इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)

-आरआरबी बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)

-आरआरबी भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)

-आरआरबी भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)

-आरआरबी बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

-आरआरबी चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)

-आरआरबी चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

-आरआरबी गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)

-आरआरबी सिलिगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)

-आरआरबी तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)

RRB Group D recruitment 2019 registration : रिक्ति विवरण

कुल पद : 1 लाख 3 हजार 769

पदों की डिटेल
Assistant Depot (Stores)
Assistant Loco Shed (Diesel)
Assistant Loco Shed (Electrical)
Assistant Operations (Electrical)
Assistant Pointsman Assistant Signal & Telecom
Assistant Track Machine
Assistant TL & AC
Assistant (WORKSHOP)
Assistant Bridge
Assistant C&W
Assistant TL & AC (Workshop)
Assistant TRD
Assistant Works, Assistant Works (Workshop)
Hospital Assistant
Track Maintainer Grade IV

 

RRB Group D 2019 recruitment : ऐसे करें अप्लाई
-आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘Click here for online application registration’ लिंक पर क्लिक करें

-‘New Registration’ का चयन कर अपना लॉग इन अकाउंट बनाएं

-registration id, password और security pin का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-लॉग इन पर क्लिक करें

-आवेदन फॉर्म पूरा करें

-सबमिट पर क्लिक करें

RRB group D recruitment 2019 notification : फीस
सभी उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे, जबकि आरक्षित क्षेणी, महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों से फीस के रूप में 250 रुपए लिए जाएंगे।

इस तरह अदा कर सकेंगे फीस
-ऑनलाइन फीस इंटरनेट बैंकिंग, या डेबिट/के्रडिट कार्ड या यूपीआई के जरिए भरी जा सकेगी।

-भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में SBI Challan के तहत ऑफलाइन माध्यम के जरिए भी फीस भरी जा सकेगी।

-पोस्ट ऑफिस की किसी भी कंप्यूटरीकृत शाखा में Post Office Challan Payment के माध्यम से भी फीस जमा करवाई जा सकेगी।

फोटोग्राफ, हस्ताक्षर को करना होगा अपलोड
-आवेदन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को स्वचालित रूप से आवेदन के फोटो और हस्ताक्षर के लिए निर्देशित किया जाएगा

-अपलोड फोटो टैब का चयन कर अपना रंगीन फोटो अपलोड करें

-RRB group D recruitment 2019 : भर्ती प्रक्रिया

-आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए उम्मीदवारों को अपनी पसंद के आरआरबी में एक ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पूरी भर्ती प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित टेस्ट, physical efficiency test, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएगी।

RRB Group D 2019 : कंप्यूटर आधारित टेस्ट की जानकारी
ई-एडमिट कार्ड के तहत, तय तारीख, समय और केंद्र पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। ई-एडमिट कार्ड की जानकारी संबंधित वेबसाइटों और उम्मीदवारों द्वारा दिए गए ई-मेल के जरिए दी जाएगी।

Physical Efficiency Tests (PET) : कंप्यूटर आधारित टेस्ट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को Physical Efficiency Tests (PET) के लिए बुलाया जाएगा। क्कश्वञ्ज की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

RRB group D recruitment 2019 : वेतन मान
-चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 18 हजार रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे

जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख : 12 अप्रेल

-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख और समय : 26 अप्रेल

-ऑनलाइन भुगतान (Net Banking / Credit Card / Debit Card / UPI) : 23 अप्रेल

-भारतीय स्टेट बैंक चालान : 18 अप्रेल

-सीबीटी टेस्ट : सितंबर-अक्टूबर

Home / Education News / Jobs / RRB Group D recruitment 2019 : एक लाख से अधिक पदों के लिए शुक्रवार तक कर सकते हैं अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो