scriptउत्तर प्रदेश के इन शहरों में निकली क्लर्क की नौकरी, चाहिए ये योग्यता | Uttar-Pradesh school clerk recruitment 2022, check how to apply | Patrika News
जॉब्स

उत्तर प्रदेश के इन शहरों में निकली क्लर्क की नौकरी, चाहिए ये योग्यता

Uttar Pradesh School Jobs 2022: क्या आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और नौकरी की तलाश में हैं? अगर हाँ, तो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है। राज्य के कई स्कूलों में हाल ही में वैकेंसी निकली हैं।

Oct 12, 2022 / 04:47 pm

Tanay Mishra

jobs.jpg

Job Vacancies In UP

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा मौका है। हाल ही में राज्य के कई स्कूलों में क्लर्क की नौकरी की वैकेंसी निकली हैं। ये नौकरियाँ राजधानी लखनऊ और प्रयागराज के कई स्कूलों में निकली हैं। ऐसे में इच्छुक लोग इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।


आवश्यक योग्यता

◉ 18-40 वर्ष आयु।
◉ 12वीं पास।
◉ इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट।
◉ UPSSSC PET में कम से कम 50% मार्क्स।

यह भी पढ़ें :- Startup: किन लोगों के लिए अच्छा करियर ऑप्शन है यह? जानिए….

कैसे करें आवेदन?

इस नौकरी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है। इसके लिए सबसे पहले आप जिस स्कूल में क्लर्क की नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उस फॉर्म को पूरा भरकर और साथ में ज़रूरी दस्तावेज़ लगाकर और डिमांड ड्राफ्ट के साथ आपको उस स्कूल को रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा। हालांकि प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज, कौंधियारा, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दाहीनुमाया, करेहाड़ा और गांधी शांति निकेतन इंटर कॉलेज, गौहानिया, जसरा में उपलब्ध वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरकर dioslprayagraj@gmail.com को ईमेल भी करनी होगी।

jobs_.jpeg

कब तक भेज हैं आवेदन फॉर्म?

इच्छुक उम्मीदवारों को 27 अक्टूबर तक अपना आवेदन फॉर्म भरकर भेजना ज़रूरी है।

आवेदन फीस

जनरल – 750 रुपये।
◉ ओबीसी – 750 रुपये।
◉ ईडब्ल्यूएस – 500 रुपये।
◉ एससी/एसटी – 500 रुपये।

यह भी पढ़ें :- क्या आपको है घूमना पसंद? इन 3 जॉब्स से नौकरी के साथ करें अपना शौक भी पूरा

Hindi News/ Education News / Jobs / उत्तर प्रदेश के इन शहरों में निकली क्लर्क की नौकरी, चाहिए ये योग्यता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो