scriptऑफिस नहीं जाना चाहते, तो घर से ही काम करके पा सकते हैं अच्छी सैलेरी | You can earn handsomely by working from home also | Patrika News
जॉब्स

ऑफिस नहीं जाना चाहते, तो घर से ही काम करके पा सकते हैं अच्छी सैलेरी

कई लोग घर से ही अपना खुद का काम करते हैं और ऑफिस जाने वाले लोगों के बराबर या उनसे ज्यादा पैसा कमाते हैं।

Apr 15, 2018 / 11:16 am

जमील खान

Work From Home

Work From Home

अगर आप ऑफिस नहीं जाना चाहते और घर से ही काम करके अच्छा-खासा कमाना चाहते हैं तो ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जिनमें आप अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। इन दिनों वर्क फ्रॉम होम का कॉन्सेप्ट चलन में है। बहुत सी कंपनियां भी अपने उन एम्प्लॉइज को ज्यादा तनख्वाह देती हैं जो वर्क फ्रॉम होम करते हैं। कई लोग घर से ही अपना खुद का काम करते हैं और ऑफिस जाने वाले लोगों के बराबर या उनसे ज्यादा पैसा कमाते हैं।

ऐसी बहुत से क्षेत्र हैं जिनमें आप घर बैठकर भी काम कर सकते हैं और एक एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं। आपको इनके लिए ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होती। आप घर पर आराम से बैठकर या घर में ही एक ऑफिस बनाकर इन कामों को पूरा कर सकते हैं और अपनी काबिलियत दिखा सकते हैं। आइए जानते हैं, ऐसे ही कुछ जॉब्स के बारे में जिन्हें आप घर बैठकर भी कर सकते हैं और इनके जरिए अच्छी-खासी कमाई भी कर सकते हैं।

एनिमेटर : अगर आप आर्टिस्टिक और रचनात्मक हैं तो आप टीवी, फिल्मों, विडियो गेम्स और अन्य मीडिया के लिए एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट्स बनाने का काम कर सकते हैं। आप एक फ्रीलांस एनिमेटर के तौर पर घर बैठे ही काफी पैसा कमा सकते हैं। इस तरह की जॉब में आप ऑनलाइन वेबसाइट्स से टाइअप कर सकते हैं या कंपनियों के लिए काम कर सकते हैं।

हैंडमेड क्राफ्टर : इन दिनों हैंडमेड आइटम्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। अधिकतर लोग हाथों से बने आइटम्स को हाथों-हाथ ले रहे हैं। ऐसे में आप एक हैंडमेड क्राफ्टर भी बन सकते हैं। आप जूलरी, फर्नीचर या कोई भी दूसरी चीज अपने हाथों से बना सकते हैं और उसके बाद उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं। इससे आप घर से ही कमा सकते हैं और अपनी कला को प्रदर्शित कर सकते हैं।

इवेंट प्लानर : आजकल अधिकतर लोग अपनी वेडिंग, बर्थडे पार्टी, कॉर्पोरेट पार्टी या किसी भी और तरह की पार्टी को अच्छी तरह से प्लान करके ही मनाते हैं। ऐसे में आप एक इवेंटप्लानर का काम शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको दूसरों के लिए उनकी पार्टी ऑर्गेनाइज करनी होती है और उसे सही ढंग से प्लान करना होता है। आपको दूसरों के आयोजनों को बेहतरीन ढंग से आयोजित करना होता है। इस बिजनेस को आप अपने घर से भी आराम से कर सकते हैं और क्लाइंट्स को खुश कर सकते हैं। इस क्षेत्र में रहकर आप अपनी क्रिएटिविटी का प्रदर्शन कर सकते हैं और इसके जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन टीचर : क्याआपको पढ़ाना पसंद है या आप एक टीचर हैं लेकिन एक फिक्स टाइम में बंधकर रहना आपको पसंद नहीं है तो आप ऑनलाइन टीचर के तौर पर घर बैठकर भी अपना हुनर दिखा सकते हैं। आप अपने लेसन्स के विडियो बनाकर ऑनलाइन वेबसाइट्स पर अपलोड कर सकते हैं या फिर अपना खुद का यू-ट्यूब चैनल बना सकते हैं। आगे चलकर काम बढऩे पर आप अपनी खुद की ऑनलाइन लर्निंग वेबसाइट बना सकते हैं।

बेकर/केटरर/शेफ : अगर आपको कुकिंग या बेकिंग का शौक है तो आप अपने इस शौक को एक साइड बिजनेस में तब्दील कर सकते हैं। आप अपने किचन से ही केटरिंग या पर्सनल शेफ बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अगर आप एक बेकर हैं तो आप अपने प्रोडक्ट्स को अपने दोस्तों, पड़ोसियों, लोकल दुकानदारों को बेच सकते हैं या ऑनलाइन भी इन्हें बेच सकते हैं। इस क्षेत्र में आप अपने हाथों का हुनर दिखा सकते हैं और अच्छा कमा सकते हैं।

Home / Education News / Jobs / ऑफिस नहीं जाना चाहते, तो घर से ही काम करके पा सकते हैं अच्छी सैलेरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो