script13 व्यापारी इच्छा से आए आगे, बाकी 100 व्यापारियों की दुकानें मंडी ने कब्जे में ली | 13 businessmen came forward, the rest of the 100 merchants took posses | Patrika News
जोधपुर

13 व्यापारी इच्छा से आए आगे, बाकी 100 व्यापारियों की दुकानें मंडी ने कब्जे में ली

-मंडी प्रशासन ने मोहलत का समय पूरा होने पर दुकानें कब्जे में ली-सभी फल व्यापारी पावटा से भदवासिया में हुए शिफ्ट
-अब केवल सब्जी व फुटकर व्यापारी पीछे रहे

जोधपुरJul 14, 2019 / 10:06 pm

Ranveer

13 businessmen came forward, the rest of the 100 merchants took posses

13 व्यापारी इच्छा से आए आगे, बाकी 100 व्यापारियों की दुकानें मंडी ने कब्जे में ली


जोधपुर.

मंडी प्रशासन की ओर से व्यापारियों को पावटा से भदवासिया मंडी में शिफ्ट होने की समय सीमा रविवार को समाप्त होने के बाद मंडी प्रशासन ने करीब 100 से ज्यादा दुकानों को कब्जे में लिया। वहीं
13 व्यापारियों ने अपनी इच्छानुसार दुकानों का कब्जा मंडी प्रशासन को सौंपा। दिनभर की कार्रवाई के बाद पावटा मंडी से सभी फल व्यापारी भदवासिया में शिफ्ट हो गए। अब केवल सब्जी व फुटकर व्यापारियों का शिफ्ट होना बाकी हैं।
भदवासिया स्थित सावित्री बाई फुले कृषि उपज मंडी के सचिव भागीरथ प्रजापत ने पावटा मंडी के व्यापारियों को भदवासिया मंडी में शिफ्ट होने के लिए व्यक्तिगत नोटिस जारी कर सात दिन की मोहलत दी थी। शिफ्ट होने की समय सीमा समाप्त होने पर रविवार को करीब 100 से ज्यादा दुकानों को कब्जे में लिया गया। दुकानों के बाहर कब्जे का नोटिस चस्पा कर ताले भी लगाए गए। पावटा मंडी के सभी फल व्यापारी भदवासिया मंडी में शिफ्ट हो चुके हैं। अब केवल सब्जी व फुटकर व्यापारी पीछे रहे हैं। रोडवेज से 2 बीघा जमीन मिलते ही फुटकर व्यापारियों को भी शिफ्ट कर दिया जाएगा। तब तक फुटकर व्यापारियों को पावटा मंडी में रहने की अनुमति दे रखी है।
पावटा मंडी हुई खाली
मंडी प्रशासन के दुकानों को कब्जे में लेने की कार्रवाई पर व्यापारियों ने दुकानें खाली कर दी। दिनभर व्यापारी दुकानें खाली कर लोडिंग टैक्सियों से सामान ले जाने में लगे रहे। शाम तक मंडी परिसर पूरी तरह से खाली हो गया। मंडी में शाम को महज फुटकर व्यापारियों के ठेले दिखाई दिए।
आज सरकार रिपोर्ट पर निर्देश
राज्य सरकार ने मंडी प्रशासन से पावटा से भदवासिया मंडी में व्यापारियों को शिफ्ट करने की रिपोर्ट मांगी थी। इस पर मंडी प्रशासन ने शनिवार को मंडी शिफ्ट के लिए अब तक की प्रोग्रेस रिपोर्ट सरकार को भेजी। जिस पर सोमवार को राज्य सरकार मंडी प्रशासन को दिशा निर्देश देगी

Home / Jodhpur / 13 व्यापारी इच्छा से आए आगे, बाकी 100 व्यापारियों की दुकानें मंडी ने कब्जे में ली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो