script16 वादे पूरे नहीं किए तो 16 बीघा जमीन जनता की | 16 bigha land did not fulfill promises | Patrika News
जोधपुर

16 वादे पूरे नहीं किए तो 16 बीघा जमीन जनता की

– चुनावी सीजन का अनूठा मामला

जोधपुरOct 23, 2018 / 11:10 pm

Abhishek Bissa

16 bigha land did not fulfill promises

16 वादे पूरे नहीं किए तो 16 बीघा जमीन जनता की

16 वादे पूरे नहीं किए तो 16 बीघा जमीन जनता की

जोधपुर. चुनावी सीजन में नेताओं को बड़े-बड़े वादे करते देखा जाता है, लेकिन इस बार चुनाव लडऩे के इच्छुक एक निर्दलीय दावेदार ने जनता के 16 वादे पूरे नहीं करने पर अपनी करीब डेढ़ करोड़ की 16 बीघा जमीन जनता के नाम करने की घोषणा की है। उन्होंने यह बात बाकायदा स्टाम्प पेपर पर लिखकर दी है।
जोधपुर जिले के ओसियां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय दावेदारी कर रहे विशेक विश्नोई ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजनीतिक पार्टियों के कई नेता चुनाव के वक्त जनता के पास आते हैं और वादे करके चले जाते हैं। वे वादे पूरे करें या नहीं, लेकिन जनता उनका कुछ नहीं कर सकती। उन्होंने अपने आप को जनता के बीच बांधने के लिए 16 वादे किए हैं। चुनाव जीतने के बाद यदि पांच साल में ये वादे पूरे नहीं होंगे तो वे अपनी 16 बीघा जमीन जनता के हवाले कर देंगे। उन्होंने यह बात स्टाम्प पेपर पर लिखकर दी। उन्होंने कहा कि वे अपना कोई वकील भी कोर्ट में खड़ा नहीं करेंगे। वे ओसियां में 26 अक्टूबर को रैली कर स्टाम्प पेपर पर लिखे वादे जनता को सौंपेंगे और प्रचार शुरू करेंगे।

Home / Jodhpur / 16 वादे पूरे नहीं किए तो 16 बीघा जमीन जनता की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो