बाबा ने भर दी रोडवेज की झोली, 1 करोड़ से ज्यादा हुई कमाई, इतने यात्रियों ने किया सफर
जोधपुरPublished: Oct 01, 2023 03:15:12 pm
राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव की रोडवेज पर मेहर बरसी है
जोधपुर। राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव की रोडवेज पर मेहर बरसी है। गत वर्ष से इस बार यात्रीभार व आय के हिसाब से देखा जाए तो रोडवेज को यात्रीभार भी ज्यादा मिला व आय में भी तुलनात्मक दृष्टि से बढ़ोतरी हुई। इस बार करीब 56 हजार यात्रियों ने रोडवेज बसों में रामदेवरा के लिए सफर किया। इनसे रोडवेज को करीब 1.06 करोड़ रुपए की आय हुई। रोडवेज प्रबंधन की ओर से बाबा के मेले को देखते हुए स्पेशल बसों का संचालन किया गया था, जो 29 सितम्बर तक चली।