scriptएलएलबी की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज से | Patrika News
जोधपुर

एलएलबी की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज से

– जेएनवीयू में पहली बार एलएलबी की 320 सीटों के लिए होगी प्रवेश प्रक्रिया

जोधपुरMay 26, 2024 / 08:58 pm

Gajendrasingh Dahiya

जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय में त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम एलएलबी में प्रवेश के लिए इस साल से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आवेदन के लिए ऑनलाइन लिंक विवि की वेबसाइट पर सोमवार से शुरू होगा। विद्यार्थी 15 जून तक आवेदन कर सकेंगे। विवि ने अभी प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है। संभवत: जुलाई में प्रवेश परीक्षा होगी, जिसकी जानकारी विवि की वेबसाइट पर दी जाएगी। 320 सीटों के लिए परीक्षा केंद्र केवल जोधपुर में होगा।
विधि संकाय अधिष्ठाता प्रो सुनील आसोपा ने बताया कि आवेदन के लिए ऑनलाइन लिंक jnvuiums.in पर सोमवार से उपलब्ध होगा। विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून है। ऐसे विद्यार्थी जो अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं और परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की हार्ड काॅपी संकाय में जमा करवाना आवश्यक नहीं है।

Hindi News/ Jodhpur / एलएलबी की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज से

ट्रेंडिंग वीडियो