scriptलोडेड विदेशी पिस्टल व 8 जिन्दा कारतूस के साथ ईनामी गैंगस्टर गिरफ्तार | Armed gangster arrested with loaded exotic pistol | Patrika News
जोधपुर

लोडेड विदेशी पिस्टल व 8 जिन्दा कारतूस के साथ ईनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

अवैध हथियारों व गैंगस्टरों की धरपकड़ अभियान में पुलिस ने वांछित मुख्य आरोपी को लोडेड विदेशी पिस्टल व 8 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

जोधपुरFeb 05, 2019 / 01:31 am

pawan pareek

Armed gangster arrested with loaded exotic pistol

लोडेड विदेशी पिस्टल व 8 जिन्दा कारतूस के साथ ईनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

लोहावट (जोधपुर) . अवैध हथियारों व गैंगस्टरों की धरपकड़ अभियान में जोधपुर ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम एवं लोहावट पुलिस ने लोहावट पुलिस थाने में राजकार्य में बाधा डालने के दर्ज प्रकरण के वांछित मुख्य आरोपी को लोडेड विदेशी पिस्टल व 8 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों व गैंगस्टरों को पकडऩे का विशेष अभियान चलाया है। इसमें लोहावट पुलिस पर हमला कर राजकार्य में बाधा डालने के प्रकरण में वांछित 2 हजार रुपए का ईनामी गैंगस्टर ओसियां थानांतर्गत एकलखोरी निवासी श्रवणराम विश्नोई पुत्र सुखाराम विश्नोई पर निगरानी रखी गई। आरोपी श्रवणराम के लोहावट थाना क्षेत्र में आने की सूचना पर स्पेशल टीम एवं लोहावट पुलिस ने उसको लोडेड विदेशी पिस्टल व 8 जिन्दा कारतूस के साथ दस्तयाब किया। पुलिस ने बिना नम्बरी स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया।
यह था मामला
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 21 जनवरी को पुलिस थाना लोहावट द्वारा एकलखोरी निवासी श्रवणराम विश्नोई व चाड़ी निवासी ऊर्जाराम जाट द्वारा साथियों के साथ अवैध हथियारों के साथ गैंगवार की सूचना पर थानाधिकारी लोहावट द्वारा कार्रवाई के दौरान यह बदमाश ने पुलिस की सरकारी जीप को टक्कर मारकर नाकाबंदी तोडकऱ भाग गए। एसपी ने बताया कि श्रवणराम पर दो हजार रुपए का ईनाम घोषित किया।
कई मामले दर्ज

एसपी ने बताया कि श्रवणराम विश्नोई एक आले दर्जे का गैंगस्टर है जो लोहावट पुलिस थाना के वर्ष 2015 के बहुचर्चित रमेश सोनी हत्याकांड, वर्ष 2014 में हत्या का प्रयास, मारपीट एवं अवैध हथियारों के प्रकरणों व 2014 में पुलिस थाना रायपुर में डकैती तथा पुलिस थाना बिलाड़ा में हत्या के प्रयास के मामले हैं।
टीम को किया जाएगा पुरस्कृत
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ईनामी गैंगस्टर श्रवणराम विश्नोई को गिरफतार करने वाली टीम में लोहावट थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित, स्पेशल टीम प्रभारी अमानाराम, देवाराम, चिमनाराम, झूमरराम, मोहनराम को पुरस्कृत किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो