scriptrajasthan high court ::: आसाराम मामला : फर्जी मेडिकल दस्तावेज मामले में चार्ज बहस पूरी | Asaram case: Charge debate over in fake medical document case | Patrika News
जोधपुर

rajasthan high court ::: आसाराम मामला : फर्जी मेडिकल दस्तावेज मामले में चार्ज बहस पूरी

सेंट्रल जेल में रहने के दौरान सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी के साथ फर्जी मेडिकल दस्तावेज देने के मामले में आसाराम तथा उसके पैरोकार रवि रॉय की ओर से गुरुवार को चार्ज बहस पूरी हो गई। मुख्य महानगर न्यायिक मजिस्ट्रेट मेट्रो की अदालत में चल रहे इस मामले की अगली सुनवाई 3 नवंबर को मुकर्रर की गई है।

जोधपुरOct 20, 2022 / 10:32 pm

hanuman galwa

rajasthan high court ::: आसाराम मामला : फर्जी मेडिकल दस्तावेज मामले में चार्ज बहस पूरी

rajasthan high court ::: आसाराम मामला : फर्जी मेडिकल दस्तावेज मामले में चार्ज बहस पूरी

आसाराम मामला : फर्जी मेडिकल दस्तावेज मामले में चार्ज बहस पूरी
अगली सुनवाई 3 नवंबर को

जोधपुर. सेंट्रल जेल में रहने के दौरान सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी के साथ फर्जी मेडिकल दस्तावेज देने के मामले में आसाराम तथा उसके पैरोकार रवि रॉय की ओर से गुरुवार को चार्ज बहस पूरी हो गई।
मुख्य महानगर न्यायिक मजिस्ट्रेट मेट्रो की अदालत में चल रहे इस मामले की अगली सुनवाई 3 नवंबर को मुकर्रर की गई है। चार्ज बहस के दौरान रवि के अधिवक्ता गोकुलेश बोहरा ने कहा कि रवि की ओर से दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा420,467 तथा 468 नहीं लगाई जा सकती। साथ ही सक्षम अधिकारी की ओर से एफआईआर नहीं दी गई। लिहाजा आरोपी को चार्ज मुक्त किया जाए। गौरतलब है कि मामले के सहअभियुक्त आसाराम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से संभव नहीं हुआ। अब इस मामले की सुनवाई तीन नवंबर को होगी।

Home / Jodhpur / rajasthan high court ::: आसाराम मामला : फर्जी मेडिकल दस्तावेज मामले में चार्ज बहस पूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो