scriptदीपोत्सव में रोशन हुई बावड़ी, मंत्री शेखावत का ऐसा अंदाज | central minister selfie with lighting lamps | Patrika News
जोधपुर

दीपोत्सव में रोशन हुई बावड़ी, मंत्री शेखावत का ऐसा अंदाज

– शहर के प्राचीन जलाशयों में हुआ दीपदान
 

जोधपुरNov 13, 2019 / 07:42 pm

Avinash Kewaliya

दीपोत्सव में रोशन हुई बावड़ी, मंत्री शेखावत का ऐसा अंदाज

दीपोत्सव में रोशन हुई बावड़ी, मंत्री शेखावत का ऐसा अंदाज

जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री व सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद दिल्ली रवाना हो गए। इससे पहले बुधवार को उन्होंने फलोदी व बाप में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। मंगलवार को जयपुर से आते समय रास्ते में बाला सती रूप कंवर माताजी के बरसी महोत्सव में पहुंचे। यहां सती माता की समाधि पर कार्तिक पूर्णिमा के विशाल मेले में हिस्सा लिया। यहां से वे जोधपुर शहर के सरदारपुरा गांधी मैदान में आयोजित गुरु नानक के 550 वें प्रकाश उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान शेखावत ने संगत में भाग लिया और सिख ग्रंथियों से आशीर्वाद लिया। सिख समाज पंजाबी समाज एवं सिंघी समाज के साथ गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से शेखावत का अभिनंदन किया गया। स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद शेखावत ने आयोजन स्थल का अवलोकन किया। प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ लंगर चखा। हेमू कालानी चौराहा गुरु संगत दरबार गए में प्रकाश उत्सव में शामिल हुए। शाम को शेखावत तापी बावड़ी के 401 वे स्थापना दिवस पर आयोजित दीपदान एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे। यहां प्रतिभाओं का सम्मानसमारोह भी हुआ। कार्यक्रम में पूर्व सांसद गजेसिंह, पार्षद सुरेश जोशी, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरूण धनाडिया सहित अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो