scriptमुख्यमंत्री गहलोत कल से चार जिलों के बॉर्डर दौरे पर रहेंगे, यह रहेगा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम | Chief Minister Gehlot will be on Border tour of four districts | Patrika News
जोधपुर

मुख्यमंत्री गहलोत कल से चार जिलों के बॉर्डर दौरे पर रहेंगे, यह रहेगा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

जोधपुर. भारत-पाक के बीच उपजे तनाव और बॉर्डर पर हाईअलर्ट की स्थिति में बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाड़मेर-जैसलमेर एवं गुरुवार को गंगानगर और बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। इसको लेकर प्रशासन और बीएसएफ अलर्ट हो गए है।

जोधपुरMar 05, 2019 / 06:57 pm

जय कुमार भाटी

Chief Minister Gehlot will be on Border tour of four districts

Chief Minister Gehlot will be on Border tour of four districts

जोधपुर. भारत-पाक के बीच उपजे तनाव और बॉर्डर पर हाईअलर्ट की स्थिति में बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाड़मेर-जैसलमेर एवं गुरुवार को गंगानगर और बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। इसको लेकर प्रशासन और बीएसएफ अलर्ट हो गए है।
मुख्यमंत्री का दो दिवसीय दौरा बाड़मेर से प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री हेलीकाफ्टर से बॉर्डर की चौकियों पर पहुंचेंगे और यहां बीएसएफ,सेना और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों से बात करेंगे। वे सीमा पर तनाव बाद उपजे हालात और हाईअलर्ट को लेकर जानकारी लेंगे।
प्रशासनिक अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
जानकारी अनुसार सभी जिलों के जिला कलक्टर व प्रशासनिक अधिकारी भी इस दौरान बीओपी पर मौजूद रहेंगे और मुख्यमंत्री को सीमा की स्थिति और जिलों से संबंधित हाईअलर्ट की जानकारी प्रदान करेंगे।
बाड़मेर में यहां
मुख्यमंत्री उत्तरलाई विशेष विमान से आएंगे। यहां से राणासर बॉर्डर चैकपोस्ट हैलीकाप्टर से जाएंगे। यहां से गडरारोड चैकपोस्ट पहुंचकर बीएसएफ के अधिकारियों से बात करेंगे। पुन: राणासर आकर तनोट जैसलमेर जाएंगे, जहां रात्रि विश्राम होगा। दूसरे दिन गुरुवार को जैसलमेर जिले के रामदेवरा में दर्शन को पहुंचेंगे। यहां से बीकानेर और गंगानगर की सीमा चौकियों पर जाएंगे।
मिनट-टू-मिनट

जयपुर से प्रस्थान-11 बजे

उत्तरलाई- 11.45 बजे

राणासर चैक पोस्ट – 12.45 बजे

गडरारोड चैक पोस्ट -1 बजे

गडरारोड से प्रस्थान- 2.30 बजे

राणाासर 2.45 बजे

तनोट- 4.00 बजे
7 मार्च

तनोट से प्रस्थान -8.30 बजे

रामदेवरा- 9.20 बजे

खाजूवाला बीकानेर- 12 बजे

हिन्दूमल कोट चेक पोस्ट( गंगानगर)- 3 बजे

गंगानगर- 4.00

सूरतगढ़(गंगानगर)- 4.30 बजे

Home / Jodhpur / मुख्यमंत्री गहलोत कल से चार जिलों के बॉर्डर दौरे पर रहेंगे, यह रहेगा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो