scriptWatch Video- सीआइडी सीबी ने सीन रिक्रिएट कर की जांच, पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु का मामला | CID CB investigated by recreating the scene | Patrika News
जोधपुर

Watch Video- सीआइडी सीबी ने सीन रिक्रिएट कर की जांच, पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु का मामला

– सीआइडी सीबी ने पुलिस, एफएसएल व चिकित्सकों के साथ सीन रिक्रिएशन किया

जोधपुरOct 23, 2021 / 07:39 pm

जय कुमार भाटी

Watch Video- सीआइडी सीबी ने सीन रिक्रिएट कर की जांच, पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु का मामला

Watch Video- सीआइडी सीबी ने सीन रिक्रिएट कर की जांच, पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु का मामला

जोधपुर. पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु की जांच कर रही सीआइडी सीबी ने शनिवार सीन रिक्रिएट कर पूरे मामले की तह जाने का प्रयास किया। रातानाडा में पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के पास से बनाड़ रोड पर डिगाड़ी फांटा तक सीन रिक्रिएशन में जयपुर, बीकानेर व जोधपुर की संयुक्त एफएसएल ने बारीकी से हर साक्ष्य एकत्रित किए।
जांच कर रहे सीआइडी सीबी के उपाधीक्षक पुष्पेन्द्रसिंह की अगुवाई में सुबह सात बजे सीन रिक्रिएट किया गया। मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के पास जो कारें थी उसी मॉडल की दूसरी कारें सीन रिक्रिएशन में काम ली गई।
डिगाड़ी फांटा पहुंचने पर डमी कारें हटा दी गईं। उनकी जगह बदमाशों की लग्जरी कार व पुलिस की निजी कार खड़ी की गई। वहीं, मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की कार की चपेट में आई मोटरसाइकिल को भी हू-ब-हू हालत में रख जांच की गई। एफएसएल ने बारी-बारी से दोनों कारों पर फायरिंग से बने निशानों की जांच की। लग्जरी कार की लोहे की चद्दर चीरकर निकली गोलियों के चालक के पास वाली सीट पर बैठे हिस्ट्रीशीटर की पसलियों में गोलियां लगने के संबंध में भी सबूत एकत्रित किए गए। तत्कालीन थानाधिकारी लीलाराम सीआइडी सीबी के उपाधीक्षक व एफएसएल को घटनाक्रम की जानकारी देते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो