scriptदो दिन बाद फिर से बादल-बरसात का मौसम! | Cloudy and rainy weather again two days later | Patrika News
जोधपुर

दो दिन बाद फिर से बादल-बरसात का मौसम!

-पूरे दिन खिली धूप, शाम होते ही फिर बढ़ी सर्दी
-माउंट आबू में पारा 1.5 डिग्री

जोधपुरFeb 02, 2019 / 08:53 pm

jitendra Rajpurohit

Cloudy and rainy weather again two days later

दो दिन बाद फिर से बादल-बरसात का मौसम!

जोधपुर. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को मौसम साफ रहा और तेज धूप निकलने से दिन में शीतलहर से राहत मिली। पर्वतीय स्थल माउंट आबू में पारा 1.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहां कड़ाके की ठंड की वजह से पर्यटक देर सुबह तक होटल व गेस्ट हाउस में दुबके रहे। मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ की वजह से फि र से बादल बरसात का मौसम रहने का पूर्वानुमान है।
सूर्यनगरी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह-सुबह तेज सर्दी थी। सर्दी से बचाव के लिए लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़े। सैर सपाटे के लिए निकलने वाले लोग भी पूरा बंदोबस्त करके निकले। सूरज निकलने के बाद सर्दी का असर कुछ कम होना शुरू हुआ। आसमान साफ होने से तेज धूप खिली। धूप में सर्दी से कुछ राहत मिली। दोपहर में तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया। इस दौरान मौसम कुछ सामान्य बना रहा। शाम ढलने के बाद फि र से मौसम में ठंडक व्याप्त हो गई। रात को सर्दी की वजह से फु टपाथ पर गुजर-बसर करने वाले लोगों को परेशानी हुई। ग्रामीण इलाकों में भी सर्दी जोरों पर थी। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 19.7 डिग्री सेल्सियस रहा। बाड़मेर में रात का तापमान 8.2 डिग्री और दिन का 23.7 डिग्री मापा गया।

Home / Jodhpur / दो दिन बाद फिर से बादल-बरसात का मौसम!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो