scriptcorona: तीसरी लहर में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना रिकॉड…र्हर दूसरा सैंपल पॉजिटिव, एक दिन में 2222 | corona: largest corona record ever in third wave... second sample posi | Patrika News
जोधपुर

corona: तीसरी लहर में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना रिकॉड…र्हर दूसरा सैंपल पॉजिटिव, एक दिन में 2222

 
 
-हर दूसरा सैंपल निकल रहा कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत, अब सभी को सतर्क रहने की जरूरत

जोधपुरJan 21, 2022 / 11:48 pm

Abhishek Bissa

corona: तीसरी लहर में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना रिकॉड...र्हर दूसरा सैंपल पॉजिटिव, एक दिन में 2222

corona: तीसरी लहर में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना रिकॉड…र्हर दूसरा सैंपल पॉजिटिव, एक दिन में 2222


सैंपल-4072

संक्रमण दर-54.56 प्रतिशत

एक्टिव केस-6749

रिकवर हुए-1111

पिछली कोरोना लहरों के अब तक सर्वाधिक आंकड़े

20 नवंबर 2020 को 11 सौ कोरोना केस

6 मई 2021 को 3001 पॉजिटिव
21 जनवरी 22 को 2222 केस
जनवरी में यों बढते रहे आंकड़े

1 जनवरी-32
4 जनवरी-185

5 जनवरी-230
6 जनवरी-340

7 जनवरी-440
8 जनवरी- 515

9 जनवरी- 600
11 जनवरी-711

14 जनवरी-801
16 जनवरी-909

19 जनवरी-1212
21 फरवरी-2222
जोधपुर. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर जोधपुर पर भारी दिखाई देने लगी है। इस साल के सर्वाधिक 2222 संक्रमित शुक्रवार को मिले। अब एक बार फिर से शहरवासियों के लिए संभलने का समय आ गया। हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित निकल रहा है। शुक्रवार को 2 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।
कोरोना संक्रमितों के आंकड़े शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों के होश उड़ गए। साल 2020 में नवंबर, 2021 में मई और इस साल जनवरी में सर्वाधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार अब शहरवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है।
21 दिन: 13462 संक्रमित, 11 मौत और 9753 डिस्चार्ज
जनवरी माह के 21 दिन में जोधपुर में कोरोना के 11240 केस सामने आए हैं। 9 मरीजों की मौत हुई हैं। 9753 जने डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना संक्रमण की बढ़ती गति ने जोधपुरवासियों को हैरान कर दिया है।
19 जोन व ब्लॉक के हालात

प्रतापनगर-209, शहर परकोटा-130, उदयमंदिर-72 , महामंदिर-79, मसूरिया-172, शास्त्रीनगर-183, मधुबन-271, रेजिडेंसी-272 और बीजेएस जोन से 244 संक्रमित मिले। मंडोर बनाड़ से 180, सालावास लूणी से 105, बिलाड़ा-68, भोपालगढ़-28, ओसियां से 92, बावड़ी-42, फलोदी से 37, बाप से 1, शेरगढ़ में 11 और बालेसर में 36 जने संक्रमित मिले हैं।
एम्स में 2 की मौत, एक तो वैक्सीनेटेड भी नहीं

एम्स में दो जोधपुर निवासियों की मौत हो गई। सोजतिया घांचियों का बास निवासी वृद्ध ( 60) का निधन हो गया। इन्हें अन्य बीमारी भी थी। ये वैक्सीनेटेड नहीं बताए गए। इमरतिया बेरा पावटा सीरोड निवासी वृद्ध ( 61) का भी निधन हो गया। इन्हें दो वैक्सीन लग चुकी है। इसके अलावा एम्स में 37 वर्षीय झुंझुनूं निवासी युवक की भी मौत हुई हंै।
फिजिकल कॉलेज प्रिंसिपल राजपुरोहित व एक दर्जन से अधिक विद्यार्थी संक्रमित
राजकीय फिजिकल कॉलेज में कोरोना फैल चुका है। यहां के प्रिंसिपल ओमसिंह राजपुरोहित भी पॉजिटिव आ चुके है। जानकारी अनुसार सैंपल देने के बाद रात्रि में ही राजपुरोहित को बुखार आ गया था। पूर्व में यहां कुछ छात्र पॉजिटिव निकले थे। इसके अलावा यहां 15-20 स्टूडेंट्स संक्रमित आ चुके हैं। यहां समस्त प्रायोगिक व सैद्धांतिक कक्षाओं को रविवार तक स्थगित कर दिया गया है। यहां कोरोना संक्रमण बढऩे से सभी कर्मचारियों व स्टूडेंट्स में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।
प्रिकॉशन डोज समेत 18436 को लगा कोविड टीका

जोधपुर जिले में शुक्रवार को 261 साइट्स पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला। जिसमें प्रिकॉशन डोज समेत कुल 18 हजार 4 सौ 36 जनों का टीकाकरण किया गया। प्रथम डोज 5672, द्वितीय डोज 10063 और प्रिकॉशन डोज 2701 जनों ने आकर लगवाई।

Home / Jodhpur / corona: तीसरी लहर में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना रिकॉड…र्हर दूसरा सैंपल पॉजिटिव, एक दिन में 2222

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो