scriptजोधपुर शहर में इन इलाकों में सोमवार को बिजली रहेगी बंद | Electricity will remain closed in these areas of Jodhpur city on Monda | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर शहर में इन इलाकों में सोमवार को बिजली रहेगी बंद

 
जोधपुर. बिजली लाइनों के आवश्यक रख-रखाव को लेकर सोमवार को जोधपर शहर समेत आसपास विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

जोधपुरOct 25, 2020 / 09:09 pm

rajesh dixit

जोधपुर शहर में इन इलाकों में सोमवार को बिजली रहेगी बंद

जोधपुर शहर में इन इलाकों में सोमवार को बिजली रहेगी बंद

सुबह 7 से 11 बजे तक: मियों की मस्जिद, महावीर प्याऊ, जूना दारू का ठेका, महावतों की मस्जिद, अल्लाह रक्खा बिल्डिंग, शंभू भवन, राज माता जी का नोहरा, तेलियों की गली, रामानुज कोट क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 8 से 12 बजे तक: 33/11 केवी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 8 सेक्टर बिजलीघर से संबंधित दाऊ जी पोल,डीआईजी फिरोज खां कोलोनी, गिरीराज कोलोनी, हिंगलाज नगर, शिवनाथ नगर, पुरानी बस्ती सूंथला, ज्वाला विहार, गजानंद कोलोनी, श्मसान रोड, धर्मशाला स्कूल के पास सूंथला, वुडलैंड होटल के आस पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 8 से 12 बजे तक: दइजर, देसूरिया, करवड़, घड़ाव, मैलावास, जिपासनी, मंडलनाथ चौराहा के आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

सुबह 8 से 12 बजे तक: कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर एक, शिव नगर से संबंधित एवं श्रीनाथ आवासीय योजना का संपूर्ण क्षेत्र, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर दो का कुछ क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 7 से 11 बजे तक: गणेश होटल, सरकारी बेरा, नांदड़ी, सारण नगर, रमजानजी का हत्था, आर्मी एरिया, खोखरिया, महादेव नगर, विष्णु नगर व 33/11केवी बनाड़ जीएसएस से संबंधित क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी।
सुबह 8 से 11 बजे तक: 33/11केवी बीजेएस सब स्टेशन से 11केवी धानमंडी फीडर से संबंधित क्षेत्र आकाशवाणी के पीछे मेघवाल बस्ती, जाटा बास, नाथ सागर बेरा, पाली बाजार, घांचियों का बास, जूनी बागर, धानमंडी चौक, सदर बाजार, दड़ा बास, गहलोतों का बास व पावटा सी रोड गली नंबर 1,2,3,4,5,6,7, एवं इमरतीया बेरा व इससे संबंधित क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 8 से 11.30 बजे तक: जेडएसए गली नंबर 27,28,29,30,31,32, सुलतान नगर, नट बस्ती, कुसुम विहार, आरटीओ मैनरोड व 11केवी नट बस्ती फीडर से संबंधित क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

Home / Jodhpur / जोधपुर शहर में इन इलाकों में सोमवार को बिजली रहेगी बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो