scriptप्रबुद्धजनों ने बनाया ‘जन एजेंडा 2018 2023 | Enlightened people created 'Jan Agenda 2018-2023 | Patrika News
जोधपुर

प्रबुद्धजनों ने बनाया ‘जन एजेंडा 2018 2023

जोधपुर. पत्रिका समूह की पहल पर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रबुद्धजनों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के ‘जन एजेंडा 2018-2023 को अंतिम रूप दिया।

जोधपुरSep 20, 2018 / 05:42 pm

Manish kumar Panwar

jan agenda

प्रबुद्धजनों ने बनाया ‘जन एजेंडा 2018 2023

जोधपुर. पत्रिका समूह की पहल पर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रबुद्धजनों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के ‘जन एजेंडा 2018 2023 को अंतिम रूप दिया।
किसी भी विधानसभा क्षेत्र की प्राथमिकताएं क्या होनी चाहिए? इसे वहां की जनता से ज्यादा कोई नहीं जान सकता। इसी सोच को पत्रिका समूह मूर्त दिया और जनता ने खुद अपने क्षेत्र का एजेंडा बनाया। हर विधानसभा क्षेत्र का ‘जन एजेंडा 2018 -2023 बनाने के लिए रविवार से बैठकों का दौर शुरू हुआ था। इसमें हर आयु-वर्ग, समूह के लोग, चेंजमेकर और वालंंटियर्स ने अपने विधानसभा की बेहतरी के लिए मुद्दे रखे और उन चर्चा की। इन्हीं मुद्दों में से प्रमुख प्राथमिकताएं तय कर ‘जन एजेंडा 2018 -2023 तैयार किया। यहां हुई बैठकें-फलोदी विधानसभा क्षेत्र कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड फलोदी, ओसियां विधानसभा क्षेत्र विजय भवन, तहसील रोड आेसियां, लोहावट विधानसभा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहावट बिशनावास, भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र बस स्टैंड भोपालगढ़, बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र छीपा समाज भवन बिलाड़ा और शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बैठक बालेसर दुर्गावता देवनगर में हुई।
प्रबुद्धजनों ने बनाया का फलोदी जन एजेंडा
फलोदी. विधानसभा क्षेत्रों का विकास जनता की जरूरतों के अनुरूप हो, इसके लिए पत्रिका समूह के तत्वावधान में बस स्टैण्ड कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आयोजित बैठक में फलोदी विधानसभा क्षेत्र के जन एजेण्डा को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रबुद्धजनों ने फलोदी को जिला बनाने तथा यहां चिकित्सालय में उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने सहित कई मुद्दों को शामिल करते हुए जन एजेंडा बनाया।
यह रहे उपस्थित-
बैठक में दूसरा दशक के परियोजना निदेशक मुरारीलाल थानवी, सौर ऊर्जा विशेषज्ञ जितेन्द्र सोनी, डॉ. नवलकिशोर जोशी, उद्यमी व कांग्रेस नेता सलीम नागौरी, छात्र नेता जसवंतसिंह राजपुरोहित, मजदूर नेता जयगोपाल मेघवाल, एडवोकेट गोरधन जयपाल, छात्रसंघ अध्यक्ष सोहनलाल विश्नोई, एडवोकेट एवं कर सलाहकार मुकेश सामरिया, पंचायत समिति सदस्य विजय नोखड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश सैन, मगराज मेघवाल, जयनारायण सुथार, नरेन्द्रगिरी गोस्वामी, कम्प्यूटर विशेषज्ञ रोशन सुथार, व्यवसायी मुकेश कोठारी आदि उपस्थित रहे।
यह है फलोदी का जन एजेंडा-
फलोदी को जिला बनाने, चिकित्सालय को जिला स्तरीय चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने व ट्रोमा सेंटर खोलने, शहरी क्षेत्र में सीवरेज लाइन, जिला स्तरीय वन्यजीव चिकित्सालय खोलने, स्टेडियम का विकास, कॉलेज में रिक्त पद भरने व पीजी में नए विषयों की शुरूआत करने, श्रम विभाग का कार्यालय खोलने, शहर के पुराने विद्युत आपूर्ति तंत्र मे सुधार करने, औद्योगिक विकास के लिए प्रयास करने, स्मैक के कारोबार पर अंकुश लगाने, जांबा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सीएचसी में क्रमोन्नत करने के मुद्दे जन एजेंडा में शामिल किए गए।

Home / Jodhpur / प्रबुद्धजनों ने बनाया ‘जन एजेंडा 2018 2023

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो