scriptगणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का फुलडे्रस रिहर्सल | Fulderes rehearsal of the main function of Republic Day | Patrika News
जोधपुर

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का फुलडे्रस रिहर्सल

गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह का गुरुवार को फुलड्रेस रिहर्सल किया गया।

जोधपुरJan 24, 2019 / 11:53 pm

Ranveer

Fulderes rehearsal of the main function of Republic Day

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का फुलडे्रस रिहर्सल


जोधपुर.

गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह का गुरुवार को फुलड्रेस रिहर्सल किया गया।

गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को सुबह 9 बजे उम्मेद राजकीय स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित होगा। समारोह में इस बार स्कूल की छात्राए भी बैण्ड वादन करेंगी। इसके साथ अपादा प्रबंधन लाइव डेमो देंगे।
संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में सलामी मंच पर ध्वजारोहण करेंगे। परेड निरीक्षण के बाद मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेंगे। समारोह में प्रतिभावान छात्र-छा़ात्राओं, उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए अधिकारियों कर्मचारियों तथा समाजसेवीयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत भी किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जय नारायण व्यास टाउन हॉल आकर्षक सांस्कृतिक संध्या प्रस्तुत की जाएगी।
800 छात्राएं सामुहिक नृत्य करेंगी

मुख्य समारोह में करीब 9 विद्यालयों की 800 छात्राएं सामुहिक नृत्य प्रस्तुत करेंगी।

इससे पहले 1200 छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम, 250 द्वारा डबल्स व 250 द्वारा ही लोजियाक की प्रस्तुति होगी। चौपासनी विद्यालय के करीब 100 छात्र लेजियम प्रस्तुति देंगे। राजस्थान पुलिस व आरएसी बैण्ड के साथ सेन्ट पैट्रिक्स वि़द्यालय व महावीर पब्लिक स्कूल की छात्राए बैण्ड वादन करेंगी। इसके बाद नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन का जीवंत प्रदर्शन करेंगे।

Home / Jodhpur / गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का फुलडे्रस रिहर्सल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो