scriptकन्यादान में दूल्हा-दुल्हन को हेलमेट, बेटी बचाने का संकल्प | helmet in kanyadan for awareness | Patrika News
जोधपुर

कन्यादान में दूल्हा-दुल्हन को हेलमेट, बेटी बचाने का संकल्प

– सैन समाज सामूहिक विवाह- परिणय सूत्र में बंधे ३१ जोड़े- अनूठा रहा आयोजन

जोधपुरNov 20, 2019 / 10:45 pm

Sikander Veer Pareek

कन्यादान में दूल्हा-दुल्हन को हेलमेट, बेटी बचाने का संकल्प

कन्यादान में दूल्हा-दुल्हन को हेलमेट, बेटी बचाने का संकल्प

जोधपुर. सैन जागृति संस्थान समिति की ओर से बुधवार को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह यादगार रहेगा। संस्थान की ओर से समारोह में कन्यादान के रूप में अन्य उपहारों के साथ सड़क सुरक्षा की दृष्टि से वर-वधु को उपहार में ६२ हेलमेट दिए गए। इनके अलावा समारोह में राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत सभी को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओÓ की शपथ दिलाई गई। लालसागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में छठा सैन सामूहिक विवाहोत्सव आयोजित किया गया। समारोह में सैनाचार्य अचलानंद गिरि ने समारोह में वर-वधु को हेलमेट भेंट कर सड़क सुरक्षा नियमों की पालना की शपथ दिलाई। समारोह में समाज के ३१ जोड़े परिणय सूत्र में बंधें।
गाजे-बाजे से पहुंची बारातें बारातें सुबह ८.१५ गाजे-बाजों के साथ बारातें रवाना हुई और विवाह स्थल पहुंचने पर बारातों का स्वागत किया गया। सुबह ११.१५ बजे शुभ मुहुर्त में शास्त्रोक्त रीति से पाणिग्रहण संस्कार हुआ। शाम को सामूहिक रूप से बारातों को विदाई दी गई। इससे पूर्व वैवाहिक कार्यक्रमों के तहत सोमवार को गणेश पूजन हुआ। मंगलवार को महिला संगीत हुआ।

Home / Jodhpur / कन्यादान में दूल्हा-दुल्हन को हेलमेट, बेटी बचाने का संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो