scriptMBM Engineering College में नो एडमिशन से भड़कीं उच्च शिक्षा मंत्री, कहा पूरे प्रदेश के लिए शर्म की बात | higher education minister on no admission in MBM engineering college | Patrika News
जोधपुर

MBM Engineering College में नो एडमिशन से भड़कीं उच्च शिक्षा मंत्री, कहा पूरे प्रदेश के लिए शर्म की बात

रुसा से आए 10 करोड़ में से 4 करोड़ इंजीनियरिंग कॉलेज को मिलेंगे
 

जोधपुरApr 17, 2018 / 09:08 am

Gajendrasingh Dahiya

no admission in MBM engineering college

engineering colleges in jodhpur, higher education in jodhpur, jnvu, jodhpur news, MBM Engineering College Jodhpur, zero session in MBM engineering college, no admission in MBM engineering college, admission in MBM engineering college, mbm engineering college, higher education minister, Rajasthan’s Higher Education Minister, higher education minister kiran maheshwari

जोधपुर . अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की ओर से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में अगले शैक्षणिक सत्र 2018-19 में नो एडमिशन घोषित करने के बाद सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने विवि के कुलपति, रजिस्ट्रार सहित पूरे इंजीनियरिंग कॉलेज को जयपुर तलब कर लिया। कॉलेज के डीन प्रो. एसएस मेहता सहित सभी विभागों के विभाागाध्यक्ष दोपहर में गाड़ी करके जयपुर पहुंचे और शाम को माहेश्वरी के साथ बैठक में शामिल हुए। दो घण्टे तक चली बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने इसे पूरे प्रदेश के लिए शर्म की बात बताया। उन्होंने इसके लिए कंपलायस बोर्ड का गठन किया है, जो 24 अप्रेल को दिल्ली में एआईसीटीई के समक्ष विवि व सरकार की ओर से कमियां पूरी कर अण्डरटेकिंग देगा। इस अण्डरटेकिंग के बाद संभवत: एआईसीटीई नए शैक्षणिक सत्र में बीई में प्रवेश की अनुमति दे सकती है। इसके अलावा विवि को हाल ही में रुसा से मिले 10 करोड़ रुपए के अनुदान में से 4 करोड़ रुपए इंजीनियरिंग कॉलेज को दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में पिछले साल एआईसीटीई की टीम ने दौरा करके कमियां निकाली थी और विवि को इन कमियों को दूर करने के लिए एक साल का समय दिया था। एआईसीटीई की 13 कमियों में से मात्र 2 कमियां ही विवि ने कागजों में पूरी की। नतीजतन विवि को एमबीएम कॉलेज के इस साल होने वाले प्रवेश से हाथ धोना पड़ा। बैठक में एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के एल्यूमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष पीसी पुरोहित, कॉलेज के पूर्व छात्र व पूर्व मुख्य सचिव अशोक जैन, गुंजन सक्सेना भी उपस्थित थे। सबसे पहले बैठक में एल्यूमिनी एसोसिएशन से संबंधित पदाधिकारी कुलपति डॉ. आरपी सिंह, कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रो. पीके शर्मा, डीन प्रो. एसएस मेहता शामिल हुए। इसके बाद एचओडी को बुलाकर चर्चा की गई।

Home / Jodhpur / MBM Engineering College में नो एडमिशन से भड़कीं उच्च शिक्षा मंत्री, कहा पूरे प्रदेश के लिए शर्म की बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो