scriptफिर चमकी सर्दी, जोधपुर में पारा 8 डिग्री पर | Increase cold, Mercury reaches 8 degrees in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

फिर चमकी सर्दी, जोधपुर में पारा 8 डिग्री पर

– माउंट आबू में पारा 4 डिग्री, चूरू में 0.4 डिग्री
– अगले 48 घण्टे में शीतलहर चलने की चेतावनी

जोधपुरJan 15, 2019 / 10:16 pm

jitendra Rajpurohit

increase-cold-mercury-reaches-8-degrees-in-jodhpur

फिर चमकी सर्दी, जोधपुर में पारा 8 डिग्री पर

जोधपुर. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को तापमान ने गोता लगाया। जोधपर में रात का तापमान करीब चार डिग्री नीचे लुढक़कर 8 डिग्री पर आ गया। माउंट आबू 4 डिग्री के साथ धूजता रहा। कड़ाके की सर्दी से एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
सूर्यनगरी में रविवार को रात का तापमान 13.1 डिग्री रहा जो सोमवार को लुढक़कर 11.7 डिग्री पर आ गया। मंगलवार को और नीचे आकर 8 डिग्री पर रिकॉर्ड किया गया। सुबह-सुबह तेज सर्दी की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों और काम पर निकले वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। लोग जाप्ता करके निकले। राहत की बात यह रही कि हवा की गति थम गई। धूप तेज थी। सुबह कई स्थानों पर लोग धूप सेकते हुए नजर आए। दफ्तरों और निजी कार्यालयों में भी मौका मिलने पर लोग धूप का सेवन करते देखे गए। तीखी धूप की वजह से दिन में तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया लेकिन छाया में ठिठुरन का अहसास बना रहा। शाम ढलते ही सर्दी ने फिर से रंग दिखाना शुरू कर दिया। ग्रामीण हिस्सों में भी एेसा ही मौसम रहा।
बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 9.7 व अधिकतम 27.4 डिग्री रहा। जैसलमेर में रात का तापमान 8.6 व दिन का 24.6 डिग्री मापा गया।

Home / Jodhpur / फिर चमकी सर्दी, जोधपुर में पारा 8 डिग्री पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो