script199 देशों में एक्सीडेंट व डेथ रेट में भारत नंबर-1 | India number-1 in accident and death rate among 199 countries | Patrika News
जोधपुर

199 देशों में एक्सीडेंट व डेथ रेट में भारत नंबर-1

 
 
सेव सेल्फ-सेव वन की थीम बोन एंड ज्वॉइंट डे 4 अगस्त को, बेसिक लाइफ सपोर्ट की ऑनलाइन ट्रेनिंग आज से देंगे विशेषज्ञ

जोधपुरJul 31, 2021 / 10:49 pm

Abhishek Bissa

जोधपुर. सेव सेल्फ-सेव वन की थीम पर इस बार बोन एंड ज्वॉइंट डे 4 अगस्त को मनाया जाएगा। जोधपुर शहर के अस्थि रोग विशेषज्ञ बेसिक लाइफ सपोर्ट की एक ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू करेंगे। 1 से 7 अगस्त तक चलने वाली ट्रेनिंग में दुर्घटनाओं के बचाव के साथ घायलों को किस प्रकार बचाया जा सके, इस बारे में विस्तार से बताया जाएगा। ये आयोजन देशभर में एक साथ आयोजित होगा। ये ट्रेनिंग कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों, हैल्थ व फ्रंटलाइन वकर्स समेत कुल 1 लाख लोगों को दी जाएगी। कार्यक्रम में डॉ. शिवशंकर, डॉ. नवीन ठक्कर, डॉ. अनूप अग्रवाल डॉ. मोहन मंत्री राष्ट्रीय स्तर और डॉ. अरुण वैश्य और डॉ. राहुल कट्टा राजस्थान लेवल पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
जोधपुर ऑर्थो सर्जन सोसायटी के सचिव डॉ. राहुल गर्ग ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि एक्सीडेंट से बचाव की जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व के 199 देशों में एक्सीडेंट व डेथ रेट में भारत नंबर-1 पर है, जो दुखद है। देश में 4 लाख 49 हजार एक्सीडेंट होते है। 1 लाख 51 हजार की मृत्यु हो जाती है। इसमें 80 प्रतिशत पुरुष होते है। 18 से 45 वर्ष की आयु के मृतक 65 प्रतिशत होते हैं। शुरू के 60 मिनट गोल्डन ऑवर्स होते हैं, इसमें यदि मदद मिल जाए तो बचने के अवसर बढ़ जाते है। कार्यक्रम एसएनएमसी के प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़, राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन सोसायटी अध्यक्ष डॉ. अरुण वैश्य, जोधपुर के अध्यक्ष ऑर्थों सर्जन डॉ. किशोर रायचंदानी के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा। राजस्थान सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष राजीव सिवाच और सहसचिव डॉ. हेमंत जैन भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो