bell-icon-header
जोधपुर

Indian Railway : होली से पहले रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, यात्रियों को होगा ऐसा फायदा, यहां जानें

Indian Railway : रेलवे की ओर से रेल यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-वाराणसी सिटी 3 जोड़ी ट्रेनों का रेण स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा।

जोधपुरMar 09, 2024 / 09:47 am

Rakesh Mishra

Indian Railway : रेलवे की ओर से रेल यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-वाराणसी सिटी 3 जोड़ी ट्रेनों का रेण स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार, गाड़ी संख्या 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (Jodhpur-Varanasi City Express) 9 मार्च से रेण स्टेशन पर सुबह 9.57 बजे आकर 9.59 बजे रवाना होगी। 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 10 मार्च से रेण स्टेशन पर दोपहर 3.16 बजे आकर 3.18 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस ट्रेन 10 मार्च से रेण स्टेशन पर सुबह 9.57 बजे आकर 9.59 बजे रवाना होगी। 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 9 मार्च से रेण स्टेशन पर दोपहर 3.16 बजे आकर 3.18 बजे रवाना होगी। 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस ट्रेन 13 मार्च से रेण स्टेशन पर सुबह 9.57 बजे आकर 9.59 बजे रवाना होगी। 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 15 मार्च से रेण स्टेशन पर दोपहर 3.16 बजे आकर 3.18 बजे रवाना होगी। 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन 9 मार्च से गोटन स्टेशन पर दोपहर 12.50 बजे आकर 12.52 बजे रवाना होगी। 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन 9 मार्च से गोटन स्टेशन पर दोपहर 1.52 बजे आकर 1.54 बजे रवाना होगी।
यह भी पढ़ें

Indian Railway Exclusive News : ट्रेन में 10 मिनट की देरी से पहुंचे तो हो जाएंगे बेटिकट

होली पर बान्द्रा टर्मिनस के लिए स्पेशल ट्रेन
09035 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 20 व 27 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 4 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। 09036 ट्रेन 21 व 28 मार्च को भगत की कोठी से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 12.40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

चूरू में गरमाई सियासत, कस्वां की सभा से BJP तो झाझड़िया की सभा से राठौड़ ‘गायब’

Hindi News / Jodhpur / Indian Railway : होली से पहले रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, यात्रियों को होगा ऐसा फायदा, यहां जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.