
चूरू। महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को जिले में दो स्थानों पर राजनीतिक कार्यक्रम हुए। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। वहीं, टिकट कटने के बाद नाराज चल रहे सांसद राहुल कस्वां ने सादुलपुर में अपने आवास पर सभा की। सभा में भाजपा का एक भी झंडा व बैनर नजर नहीं आया।
कस्वां ने न तो भाजपा छोड़ने की बात कही और न ही कांग्रेस में जाने का संकेत दिया। हालांकि यह कह कर लोगों को चौंका दिया कि ...जो पकड़ा है जनता का हाथ अब नहीं छोड़ेंगे उनका साथ...। कस्वां ने जनता से दो दिन का समय मांगा और कहा यह चुनाव कस्वां का नहीं चूरू की जनता का है।
कस्वां ने भाजपा के किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि मैं सोचता था, पार्टी किसी व्यक्ति की नहीं, समूह की होती है। Òजयचंदों के बीच रहने वाले जयचंद, अब जयचंदों की बात करते हैं।Ó लोग इसे विधानसभा चुनाव में हार के बाद राजेन्द्र राठौड़ की ओर से चूरू की सभा में दिए बयान से जोड़कर देख रहे हैं।
भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझडि़या के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान हुई सभा में भाजपा ने एकजुटता दिखाई। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत भी आए। हालांकि सभा से राजेन्द्र राठौड़ अनुपिस्थत रहे।
Published on:
09 Mar 2024 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
